भारतीय गेंदबाजों ने यहां पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 94 रन पर वेस्टइंडीज के छह विकेट झटक कर उसे गंभीर संकट में डाल दिया। भारत ने अपनी पहली पारी में नौ विकेट पर 649 रन का विशाल स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक बुरी तरह लड़खड़ाती नजर आई।

भारतीय क्रिकेटर टीम के स्पिनर हरभजन सिंह ने वेस्टइंडीज की इस हालत पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है। हरभजन ने इसमें लिखा- “वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का सम्मान करता हूं, लेकिन मेरे मन में आप सभी के लिए एक सवाल है। क्या ये वेस्टइंडीज की टीम रणजी के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के लायक है?”

वेस्टइंडीज अभी भारत के स्कोर से 555 रन पीछे है, जबकि उसके चार विकेट ही शेष हैं। स्टंप्स के समय रोसटन चेस 27 और कीमो पॉल 13 रन बनाकर क्रीज पर थे। भारत की ओर से मोहम्मद शमी अब तक दो जबकि रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव एक-एक विकेट हासिल कर चुके हैं।

बता दें कि बल्लेबाजों की बेहतरीन पारियों के दम पर भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 649 रनों पर घोषित कर दी थी। भारत ने इस पारी में कुल नौ विकेट गंवाए और 649 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद अपनी पारी को घोषित कर दिया। रवींद्र जडेजा (100) और मोहम्मद शमी (2) नाबाद रहे।

[bc_video video_id=”5844867537001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”default” embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में जारी इस मैच में भारत के इस विशाल स्कोर को खड़ा करने में जडेजा के अलावा, पृथ्वी शॉ (134) और कप्तान विराट कोहली (139) की शतकीय पारियों ने अहम भूमिका निभाई है।इसके अलावा ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा भी शतक के करीब पहुंचे। पंत ने 92 और पुजारा ने 86 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए इस पारी में देवेंद्र बिशू ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। शेरमन लेविस को दो सफलताएं मिली। शेनन गेब्रिएल, रोस्टन चेस और क्रेग ब्राथवैट को एक-एक विकेट मिला।