राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 272 रनों से मात दे दी है। भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच के हर विभाग में वेस्टइंडीज की टीम को दोयम दर्जे का साबित किया। भारतीय टीम की जीत के हीरो कई खिलाड़ी रहे। इनमें युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, कप्तान विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के नाम प्रमुख हैं। पृथ्वी शॉ, कोहली और जडेजा ने जहां शतक बनाकर भारतीय टीम को 649 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया, वहीं कुलदीप यादव ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। 5 विकेट झटकते ही कुलदीप यादव गेंदबाजों के एक अनूठे क्लब में शामिल हो गए हैं। दरअसल कुलदीप यादव इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं।
बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट यानि कि टेस्ट क्रिकेट, वनडे क्रिकेट और टी20 क्रिकेट में 5 विकेट हॉल पूरा करने वाले गेंदबाजों में कुलदीप यादव से पहले टिम साउदी, लसिथ मलिंगा, भुवनेश्वर कुमार, अजंता मेंडिस, उमर गुल, इमरान ताहिर का नाम शामिल है। वहीं सिर्फ स्पिनरों की बात करें तो कुलदीप यादव के अलावा सिर्फ अजंता मेंडिस और इमरान ताहिर ही यह कारनामा कर पाए हैं। कुलदीप यादव का यह कारनामा इसलिए भी खास है क्योंकि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 5 विकेट हॉल पूरा करने का कारनामा उन्होंने एक ही कैलेंडर वर्ष में पूरा किया है और ऐसा करने वाले कुलदीप यादव पहले गेंदबाज हैं।
टीम की जीत में अन्य खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो युवा सनसनी पृथ्वी शॉ को उनकी शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। शॉ ने अपने टेस्ट डेब्यू में ही शानदार शतक ठोककर कई दिग्गजों को अपना मुरीद बना लिया है। वहीं कप्तान कोहली ने एक बार फिर दिखाया कि कंडीशन चाहे कैसी भी हों कोहली के बल्ले को रोकना बेहद मुश्किल है। रविंद्र जडेजा ने भी ऑलराउंडर के तौर पर अपनी उपयोगिता साबित की। जडेजा ने बल्लेबाजी में जहां अपने करियर का पहले टेस्ट शतक बनाया, वहीं गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दोनों पारियों में 4 विकेट झटके।