India vs West Indies 2nd Test Match: भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच यानी दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के ओपनर जॉन कैंपबेल और मध्यक्रम के बल्लेबाज साई होप ने शानदार शतकीय पारी खेली और अपनी टीम की इज्जत बचा ली। इन दोनों खिलाड़ियों ने इस शतकीय पारी के दम पर 51 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में यह खास कमाल भी किया।
इस मैच में भारत ने पहली पारी में 5 विकेट पर 518 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी थी और इसके बाद पहली पारी में मेहमान टीम 248 रन के स्कोर पर आउट हो गई। भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन खिला दिया, लेकिन दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाया और भारत को दिखाया कि उनकी टीम इतनी भी कमजोर नहीं है।
51 साल बाद वेस्टइंडीज के बैटर्स का कमाल
वेस्टइंडीज के दो बल्लेबाजों ने भारत में 51 साल के बाद टेस्ट मैच के एक पारी में शतक लगाने का कमाल किया। इस दमदार रिकॉर्ड के गवाह कैंपबेल और शाई होप बने। इंडिया के खिलाफ दूसरी पारी में कैंपबेल ने 115 रन की पारी खेली जबकि साई होप ने 103 रन बनाए। दूसरी पारी में कैंपबेल को रविंद्र जडेजा ने जबकि शाई होप को मोहम्मद सिराज ने आउट किया।
शाई होप ने 58 पारियों के बाद लगाया शतक
भारत के खिलाफ दूसरी पारी में शाई होप ने शतक लगाया और टेस्ट प्रारूप में उन्होंने 58 पारियों के गैप के बाद ये सेंचुरी लगाई। अब शाई होप वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा लंबे गैप के बाद शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए और उन्होंने जर्मेन ब्लैकवुड का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने 47 पारियों के गैप के बाद शतक लगाया था।
दो टेस्ट शतकों के बीच सबसे ज्यादा पारियां (वेस्टइंडीज)
58 पारी- शाई होप (2017-25)
47 पारी- जर्मेन ब्लैकवुड (2015-20)
46 पारी- क्रिस गेल (2005-08)
44 पारी- ड्वेन ब्रावो (2005-09)
41 पारी- शिवनारायण चंद्रपॉल (1998-02)