भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने दो बदलाव किए हैं। एक तो ऋतुराज गायकवाड़ को इस दौरे पर पहली बार खेलने का मौका मिला तो वहीं दूसरी तरफ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को प्लेइंग इलेवन में रखा गया। यह दो बदलाव अक्षर पटेल और उमरान मलिक की जगह हुए हैं।

2013 में वेस्टइंडीज के ही खिलाफ खेला था आखिरी ODI

बता दें कि जयदेव उनादकट को 10 साल बाद वनडे खेलने का मौका मिला है। उन्होंने 2013 में वेस्टइंडीज के ही खिलाफ अपना आखिरी वनडे खेला था। एमएस धोनी उस वक्त टीम के कप्तान थे और वह मैच कोच्चि में खेला गया था। उनादकट ने अपने आखिरी वनडे में 6 ओवर डाले थे, जिसमें उन्होंने 28 रन दिए थे और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। भारत ने वह मैच 6 विकेट से जीत लिया था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं मिला था मौका

जयदेव उनादकट को उसके बाद मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में भी टीम में चुना गया था, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला था। 2010 से खेल रहे उनादकट ने अपने करियर में अभी तक 4 टेस्ट और 7 वनडे खेले हैं, जिसमें क्रमश: 3 और 8 विकेट लिए हैं। जयदेव उनादकट ने पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, जिस वजह से उनकी टीम में वापसी हुई है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव।