भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में चारों खाने चित कर दिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार को टेस्ट सीरीज का आगाज हुआ और वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाते हुए पहले सत्र में ही आधी मेहमान टीम को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद दूसरे सत्र में चायकाल से पहले ही पूरी वेस्टइंडीज की टीम 162 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक चार विकेट झटके। वहीं जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट अपने नाम किया और एक खास रिकॉर्ड भी बना दिया।

जसप्रीत बुमराह का भारतीय सरजमीं पर ‘पचासा’

जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा विकेट लेते ही भारत में अपने 50 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए। उन्होंने महज 24वीं पारी में यह कारनामा किया। इसी के साथ वह संयुक्त रूप से भारत में सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। इस मामले में बुमराह ने पूर्व गेंदबाज जवागल श्रीनाथ की बराबरी की। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर कपिल देव हैं जिन्होंने 25 पारियों में यह कारनामा किया था। इसके अलावा इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने 27-27 पारियों में 50 टेस्ट विकेट भारतीय सरजमीं पर पूरे किए थे।

जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप में कुछ खास गेंदबाजी नहीं की थी मगर रेड बॉल क्रिकेट में वापसी करते ही उन्होंने अपनी जादुई यॉर्कर गेंदों का जलवा दिखाया। उन्होंने 14 ओवर गेंदबाजी करते हुए 3 की इकॉनमी से 42 रन दिए और तीन विकेट अपने नाम किए। उनके ओवरऑल टेस्ट करियर में कुल 222 विकेट हो चुके हैं। यह उनका 49वां मुकाबला है। जबकि भारत में बुमराह का यह 13वां मैच ही है। इससे पहले इंग्लैंड सीरीज में भी तीन मैच खेलते हुए जसप्रीत बुमराह ने 14 विकेट अपने नाम किए थे। इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने दो फाइव विकेट हॉल लेते हुए लॉर्ड्स और लीड्स के ऑनर्स बोर्ड पर भी अपना नाम दर्ज करवाया था।

पंजे से चूके सिराज

मोहम्मद सिराज इस पारी में भारतीय सरजमीं पर अपना पहला फाइव विकेट हॉल पूरा करने से चूक गए। उन्होंने 14 ओवर में 40 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। वहीं लंबे समय के बाद भारत के लिए सफेद जर्सी में खेलने की जगह पाने वाले कुलदीप यादव ने भी दो सफलताएं अपने नाम कीं। वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट झटका। वेस्टइंडीज के लिए कोई भी बल्लेबाज 40 रन तक नहीं पहुंच पाया। जस्टिन ग्रीव्स ने सर्वाधिक 32 रनों की पारी खेली। अब देखना होगा कि भारतीय बल्लेबाज इस हरी पिच पर कैसा प्रदर्शन करते हैं।