वेस्टइंडीज ने टी20 इंटरनेशनल में जुलाई 2017 के बाद से भारत के खिलाफ एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं जीती है, लेकिन 8 अगस्त 2023 को उसके पास 6 साल का सूखा खत्म करने का मौका है। भारत के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज में मेजबान वेस्टइंडीज 2-0 से आगे है। सीरीज का तीसरा टी20 गयाना के प्रॉविडेंस स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच की प्लेइंग इलेवन को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने बड़ा बयान दिया है।

वसीम जाफर का कहना है कि वह बिना किसी संदेह के यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन में चुनते। ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में वसीम जाफर ने कहा, हम जानते हैं कि इशान किशन टी20 इंटरनेशनल में संघर्ष कर रहे हैं, इसलिए उन्हें ब्रेक देना चाहिए। जब वह अगला खेलेगा तो वह मजबूत होकर वापसी कर सकता है। मैं बिना किसी संदेह के यशस्वी जयसवाल को चुनूंगा क्योंकि वह खेल में निडरता लाते हैं। वह स्पिन को अच्छा खेलते हैं और तेज गेंदबाजी के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी अनुकरणीय है।

वसीम जाफर ने कहा, वह अपने खेल के चरम पर है, आत्मविश्वास से भरपूर है, तो उसे प्लेइंग इलेवन में क्यों नहीं शामिल करें और देखें कि आपको क्या मिलता है? उसके पास टेस्ट में रन हैं और वह मौके की तलाश में है। आपको ताजी हवा का झोंका मिल सकता है जैसा कि आपको तिलक वर्मा के साथ मिला था, तो क्यों नहीं?