तिलक वर्मा ने कभी नहीं सोचा था कि करियर में इतनी जल्दी भारत के लिए पदार्पण का मौका मिलेगा। हालांकि, अब यह सपना पूरा होने के बाद उनका लक्ष्य विश्व कप जीतना है। वहीं, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया में पुछल्ले बल्लेबाजों की भरमार को लेकर जताई जा रही चिंता को खारिज कर दिया है। टीम के बल्लेबाजी क्रम से जुड़े सवालों पर अर्शदीप ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है।

वेस्टइंडीज के हाथों पहले टी20 मैच में भारत की अप्रत्याशित हार के बाद अर्शदीप सिंह ने कहा, ‘मैच के बाद ऐसी बातें होती है। हमने जो एकादश उतारी, हमें यकीन था कि हम मैच जीतेंगे। हम हमेशा अपनी अंतिम एकादश के साथ होते हैं, चाहे इसमें 6 गेंदबाज हों या नौ। इससे फर्क नहीं पड़ता।’

टीम हार की समीक्षा करेगी: अर्शदीप सिंह

वेस्टइंडीज की पारी के 19वें ओवर में 4 वाइड गेंद डालने वाले अर्शदीप ने कहा, ‘टीम हार की समीक्षा करेगी। एक बल्लेबाज को अंत तक टिकना चाहिए था, क्योंकि अंतिम 2 ओवर में 30 गज के अंदर 5 फील्डर थे। हम यह देखेंगे कि कहां चूक हुई और उसमें क्या सुधार हो सकता है।’

उधर, साल 2020 में अंडर 19 विश्व कप टीम का हिस्सा रहे 20 साल के तिलक वर्मा ने अपने पहले टी20 मैच में 22 गेंद में 39 रन बनाए। तिलक वर्मा ने बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, ‘हर किसी का सपना देश के लिए खेलने का होता है।’

कभी नहीं सोचा था इतनी जल्दी भारत के लिए खेलूंगा: तिलक वर्मा

तिलक वर्मा ने कहा, ‘मैंने कभी सोचा नहीं था कि करियर में इतनी जल्दी भारत के लिए खेलने का मौका मिलेगा। अंडर 19 विश्व कप के बाद कोरोना महामारी आ गई तो मुझे लगा कि जो भी मौका मिले, उसमें खेल लो। अब मुझे भारत की जर्सी मिल गई है। यह मेरा एक सपना था। बहुत अच्छा लग रहा है।’

मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2023 में 343 रन बनाने वाले तिलक वर्मा ने कहा, ‘बचपन से मेरा सपना भारत के लिए विश्व कप जीतने का रहा है। मैं हमेशा यही सोचता रहता हूं कि विश्व कप कैसे जीता जाए। मैं इसकी कल्पना करता रहता हूं कि मैं बल्लेबाजी के लिए जा रहा हूं और हमने विश्व कप जीत लिया। मुझे लगता है कि विश्व कप जीतने का सपना भी जल्दी ही पूरा होगा।’