टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज डोडा गणेश ने सोमवार को युवा भारतीय खिलाड़ियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल सावधानी के साथ करने की इजाजत दी। उनका मानना है कि अगर किसी खिलाड़ी का चयन टीम इंडिया में नहीं होता है तो वो अपनी निराशा जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने से बचें। डोडा गणेश की ये प्रतिक्रिया तब आई है जब भारतीय टीम की घोषणा वेस्टइंडीज दौरे के लिए हो चुकी है और इसकी शुरुआत 12 जुलाई से होगी।

बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे पर खेले जाने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के 16 सदस्यीय खिलाड़ियों का चयन बीते शुक्रवार को कर लिया था, लेकिन इसके बाद इस टीम के सेलेक्शन को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं। सबसे ज्यादा बातें सरफराज खान को लेकर हो रही है जिनके द्वारा घरेलू स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन फिर भी वो टीम से बाहर हैं। पिछले तीन रणजी सीजन में 928, 982 और 556 रन (6 मैचों में) सरफराज ने बनाए हैं और 37 फर्स्ट क्लास मैचों में 3505 रन 79 की औसत से ठोके हैं।

डोडा गणेश ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि युवाओं को मेरी एकमात्र सलाह है कि जब आपको नजरअंदाज किया जाए तो कृप्या निराशा को अपने ऊपर हावी ना होने दें। सोशल मीडिया दोधारी तलवार है और इसका इस्तेमाल बुद्धिमानी से करें।

आपको बता दें कि सरफराज खान ने टीम में चयनित नहीं होने के बाद अपने रिकॉर्ड्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया था जबकि चेतेश्वर पुजारा ने अपनी प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो डाली थी। वहीं पीटीआई के मुताबिक बीसीसीआई के एक अधिकारी का कहना है कि सरफराज खान की फिटनेस और मैदान पर उनके व्यवहार की वजह से उनका नाम टीम इंडिया के लिए कंसीडर नहीं किया गया। वहीं गावस्कर ने सरफराज के टीम में चयनित नहीं किए जाने पर कहा था कि उन्हें टीम में शामिल करना चाहिए था। बेशक आप उन्हें प्लेइंग इलेवन में मत र