दिनेश कार्तिक टी20 फॉर्मेट में बतौर फिनिशर शानदार भूमिका निभा रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद वह शानदार फॉर्म में हैं। हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मुख्य चयनकर्ता रहे कृष्णामचारी श्रीकांत इससे सहमत नहीं हैं। वह उन्हें फिनिशर नहीं मानते हैं। यही नहीं, श्रीकांत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रविचंद्रन अश्विन को चुनने पर भी भारतीय टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए तीसरे टी20 मैच के दौरान श्रीकांत ने एक स्पोर्ट्स ऐप पर चर्चा के लिए मौजूद क्रिकेट विशेषज्ञों से कहा, ‘आपकी फिनिशर की परिभाषा गलत है। यह ठीक है कि दिनेश अच्छा कर रहे हैं। उनका आईपीएल शानदार रहा। वह यहां भी कुछ मुकाबलों में अच्छा खेले। लेकिन वह एक फिनिशर नहीं हैं। एक खिलाड़ी जो 8वें और 9वें ओवर से मैच ले जाकर खत्म करे उसे फिनिशर कहा जाएगा।’

श्रीकांत ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘दिनेश जो कर रहे हैं उसे फाइनल टच कहा जा सकता है। आप सूर्यकुमार यादव को ले लीजिए, उन्होंने अकेले दम पर इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला जिताया, इसे फिनिशिंग रोल कहते हैं। हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत फिनिशर हैं। हमारे कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग करते हैं और 17वें ओवर तक 12वें गियर में खेलते है वे भी फिनिशर हैं।’

श्रीकांत ने कहा, ‘एक असली फिनिशर वह नहीं है जो 16 से 20 ओवरों के बीच खेले, बल्कि वह है जो मुकाबले को 8वें, 9वें ओवर से आगे ले जाकर आखिरी में 60 या इससे कुछ ज्यादा रनों पर जाकर खत्म करे। दिनेश का रोल तय है। वह बहुत अच्छा कर रहे हैं, लेकिन फिनिशिंग की बजाय वह फिनिशिंग की भूमिका को ठीक कर रहे हैं।’

श्रीकांत ने रविचंद्रन अश्विन के टीम में चयन को अतार्किक बताया। उन्होंने कहा, वह टी20 विश्वकप में जगह नहीं बना पाएंगे। श्रीकांत ने कहा, ‘यह एक महत्वपूर्ण प्रश्न है। अश्विन को लेकर मैं पूरी तरह अस्पष्ट हूं। उन्हें ड्रॉप क्यों नहीं किया गया, वे वहां (इंग्लैंड में) क्यों नहीं थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 क्यों नहीं खेला। अब वह वेस्टइंडीज के लिए क्यों खेल रहे हैं?’

उन्होंने कहा, ‘हम सभी के लिए यह अस्पष्ट है, क्योंकि रविंद्र जडेजा आपके पहले स्पिनर हैं। युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अश्विन या एक बैकअप स्पिनर दूसरे नंबर पर आएंगे। इन चार में दो ही निकलेंगे। आदर्श रूप से अश्विन, अपने ऑलराउंडर होने की वजह से… मुझे नही पता। लेकिन चहल रिस्ट स्पिनर हैं, इसलिए वह मेरी पहली पसंद हैं।’