IND vs WI 2nd T20 Test Pitch Report and Weather Forecast: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम की नजरें वापसी पर होंगी। टीम इंडिया इस मैदान पर दूसरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी। वहीं यह मैदान 12वें टी20 मैच की मेजबानी करेगा। पिछली बार भारत और वेस्टइंडीज 2019 में एक-दूसरे से भिड़े थे तब भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया था।

दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

गुयाना का प्रोविडेंस स्टेडियम अपनी संतुलित परिस्थितियों के लिए जाना जाता है। इस मैदान की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को फायदा पहुंचाती है। गुयाना में अभी तक हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छी स्विंग और स्पिनर्स को अच्छा टर्न मिलता है। वहीं बल्लेबाजों भी यह पिच अपनी विविधिताओं से लुभाएगी। इस मैदान पर हुए आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 150 से उपर का स्कोर देखने को मिला था। यहां लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम अक्सर जीत दर्ज करती है।

गुयाना का मौसम कैसा रहेगा?

मैच वाले दिन गुयाना में सुबह के वक्त बारिश की संभावना है। हल्के बादले छाए रहेंगे। मैच वाले दिन अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। साथ ही मैच के दौरान पूरी तरह धूप खिले रहने की भविष्यवाणी है। मैच के दौरान बारिश की संभावना काफी कम है, लेकिन फिर भी मौसम यहां कभी भी करवट ले सकता है।

गुयाना में खेले गए 11 टी20 मैचों का रिजल्ट

वेस्टइंडीज ने इस मैदान पर 3 मैच जीते हैं, जबकि दो मैच दौरा करने वाली टीम ने जीते हैं। इसमें से एक मैच भारत ने जीता है। 3 मुकाबले न्यूट्रल टीम ने जीते हैं, जबकि तीन मुकाबलों का रिजल्ट नहीं निकला है। इस पिच पर पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 3 जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 5 मैच जीते हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 123 रन है।