भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने रेड बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गुरुवार (2 अक्टूबर) को वेस्टइंडीज पर कहर बरपाया। सिराज की दमदार गेंदबाजी के दमपर भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेल दिया। वेस्टइंडीज की टीम 44.1 ओवर में 162 रन पर आउट हो गई। हालांकि, सिराज बड़ी उपलब्धि हासिल करने से चूक गए।
मोहम्मद सिराज ने 4 कैरेबियाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इस तरह वह भारत में पहली बार टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने से चूक गए। कुलदीप यादव उनकी राह में रोड़ा बन गए। जसप्रीत बुमराह ने 41वें ओवर में वेस्टइंडीज का 9वां विकेट गिरा दिया था। इसके बाद सिराज को 2 ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिला, लेकिन वह विकेट नहीं ले पाए।
बुमराह ने 17 गेंदों पर विकेट लेने का प्रयास नहीं किया
एक तरफ से बुमराह ने 17 गेंदों पर विकेट लेने का प्रयास नहीं किया। सिराज 44वें ओवर में विकेट लेने से चूके। इसके बाद कुलदीप 45वें ओवर में गेंदबाजी करने आए। पहली ही गेंद पर जोमेल वारिकन रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में आउट हुए। विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल ने कैच लपका।
सिराज का भारत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
सिराज ने भारत में 15 टेस्ट खेले हैं, लेकिन अबतक 5 विकेट नहीं ले पाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में 40 रन देकर 4 विकेट उनका भारत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया। इससे पहले सिराज ने इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था। उनकी घातक गेंदबाजी के दमपर भारत ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को करीबी मुकाबले में हराया था। उस मैच में उन्होंने 5 विकेट लिए थे।
सिराज ने इन बल्लेबाजों को किया आउट
सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला विकेट तेगनारायण चंद्रपॉल को आउट करके लिया। चंद्रपॉल खाता नहीं खोल पाए। इसके बाद सिराज ने ब्रेंडन किंग को बोल्ड किया। किंग ने अंदर आती गेंद को छोड़ा, जो मिडिल स्टंप पर लगी। इसके बाद उन्होंने एलिक अथानाजे को स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच कराया। उन्होंने 12 रन बनाए।
सिराज ने पांच बार लिए हैं 5 विकेट
सिराज ने चौथा विकेट लंच के बाद लिया। वेस्टइंडीज के कप्तान रस्टन चेज को पवेलियन भेजा। सिराज ने पांच बार टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट लिए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2 बार पारी में 5 विकेट लिए हैं। वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1-1 बार 5-5 विकेट लिए हैं।