वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारत की ओर से ऑलराउंडर तिलक वर्मा और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को डेब्यू कैप मिली है। यह दोनों खिलाड़ी अपना टी20 करियर शुरू करने जा रहे हैं। बता दें कि दोनों को पहली बार भारतीय टीम में चुना गया था। मुकेश कुमार वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और उसके बाद वनडे में पहले ही डेब्यू कर चुके हैं। वहीं तिलक वर्मा को उनके आईपीएल प्रदर्शन की बदौलत टीम में जगह मिली है। तिलक वर्मा को कप्तान हार्दिक पंड्या ने डेब्यू कैप दी तो वहीं मुकेश कुमार को युजवेंद्र चहल ने डेब्यू कैप पकड़ाई।
मुकेश ने टेस्ट और वनडे डेब्यू भी किया था गुरुवार को
बता दें कि भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने प्लेइंग इलेवन में 3 स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाज खिलाने का फैसला किया है। तेज गेंदबाजों में अर्शदीप और मुकेश कुमार हैं। तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और उसके बाद वनडे में अच्छी गेंदबाजी का रिवॉर्ड टी20 में मिला है। आखिरी वनडे में मुकेश कुमार ने तीन विकेट लिए थे। मुकेश कुमार के लिए आज का डेब्यू खास इसलिए है कि भारत आज 200वां टी20 खेलने उतर रहा है। साथ ही वेस्टइंडीज टूर पर उनका टेस्ट और वनडे डेब्यू भी गुरुवार को हुआ था।
IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन रहा तिलक वर्मा का
वहीं भारतीय प्लेइंग इलेवन में पहली बार चुने गए तिलक वर्मा भी आईपीएल में अपने धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत यहां तक आए हैं। आईपीएल 2023 में तिलक वर्मा का प्रदर्शन लाजवाब था। उन्होंने 2023 सीजन के 11 मैचों में 42.88 की बढ़िया औसत से 343 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 164.11 का रहा। तिलक वर्मा 3 बार नाबाद भी रहे थे। आईपीएल 2023 में उन्होंने 1 हाफ सेंचुरी जड़ी थी। 84 रन नाबाद उनका सर्वोच्च स्कोर था।