IND vs WI 1st T20 Test Pitch Report and Weather Forecast: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज गुरुवार से हो रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिदाद में ही ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैदान पर सीरीज का आखिरी वनडे भी खेला गया था, जहां भारत ने 351 का स्कोर खड़ा किया और वेस्टइंडीज को 202 रन से मात दी।
भारत-वेस्टइंडीज पहले टी20 की पिच रिपोर्ट
अगर बात करें पहले टी20 की पिच रिपोर्ट की तो आखिरी वनडे को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बल्लेबाजों को यहां मदद मिल सकती है, लेकिन भारतीय गेंदबाजी को देखकर भी यही लगता है कि गेंदबाजों को भी पिच से मदद मिलने की संभावना है। इस मैदान पर कैरेबियन प्रीमियर लीग के 30 से ज्यादा मैच हुए हैं और उन्हें देखकर पता चलता है कि यह पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है।
स्पिनर्स को मदद दे सकती है पिच
ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी की यह पिच बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण भी हो सकती है। पिच की प्रवृति धीमी रहने वाली है। पिच से स्पिनर्स को खासी मदद भी मिल सकती है। इस सतह पर पहली पारी का औसत स्कोर 160 जबकि दूसरी पारी का 147 के करीब है। ऐसे में इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित हो सकता है। इस मैदान पर खेले गए 3 टी20 मुकाबलों में से चेज करने वाली टीम ने 2 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने एक मैच जीता है।
मौसम की कैसी होगी स्थिति?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टी20 पर बारिश का साया मंडरा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो मौसम विभाग ने 3 अगस्त को त्रिनिदाद में बारिश की संभावना जताई है। हालांकि मैच के दिन सुबह के समय मौसम सही रहेगा, लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतेगा मौसम करवट लेगा। मैच के दौरान त्रिनिदाद में बारिश की 50 प्रतिशत संभावना है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने का अनुमान है।
टी20 सीरीज के लिए भारत और वेस्टइंडीज की टीम
वेस्टइंडीज: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स (उप-कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, ओबेद मैकॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ , ओशेन थॉमस।
भारत: शुभमन गिल, इशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।