IND vs SL: रोहित शर्मा ने जब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20आई से रिटायरमेंट ले ली उसके बाद भारतीय चयनकर्ताओं ने सूर्यकुमार यादव को भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया। सूर्यकुमार यादव अब भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के फुलटाइम कप्तान हैं, लेकिन इससे पहले वो टी20 प्रारूप में टीम इंडिया के लिए कप्तानी कर चुके हैं। बतौर फुलटाइम कप्तान सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ अपनी पहली टी20आई सीरीज खेलेंगे, लेकिन इससे पहले टी20आई में कप्तान के तौर पर उनका रिकॉर्ड कैसा रहा है इस पर नजर डालते हैं।
भारत के लिए 7 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं सूर्यकुमार यादव
भारतीय टी20 टीम के फुलटाइम कप्तान बनने से पहले सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टी20 टीम की कप्तानी 7 मैचों में की थी। इन 7 मैचों में उनकी कप्तानी में भारत को 5 मैचों में जीत मिली थी जबकि 2 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था। सूर्यकुमार यादव की जीत का प्रतिशत 71.42 रहा जो काफी शानदार है। सूर्यकुमार यादव ने अब तक तो बतौर कप्तान अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन उनकी असली परीक्षा अब शूरू होने जा रही है। हालांकि उनके पास एक शानदार टीम है जो किसी भी सरफेस पर किसी भी देश को हराने का दम रखती है। अब ये देखना है कि बतौर कप्तान श्रीलंका के खिलाफ वो किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ सूर्यकुमार का टी20आई में प्रदर्शन
सूर्यकुमार यादव का श्रीलंका के खिलाफ टी20आई में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 5 टी20आई मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 63.50 की औसत और 175.63 की स्ट्राइक के साथ 254 रन बनाए हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक 5 मैचों में एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ टी20आई में सूर्यकुमार का बेस्ट स्कोर नाबाद 112 रन रहा है। उन्होंने इन 5 मैचों में 17 चौके और 15 छक्के भी लगाए हैं।