IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए तीन मैचों की टी20आई सीरीज का तीसरा मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा। इस मैच में श्रीलंका को जीत के लिए 12 गेंदों पर 9 रन की जरूरत थी, लेकिन भारत के लिए 19वां ओवर रिंकू सिंह ने फेंका और फिर 20वां ओवर सूर्यकुमार यादव ने फेंका। इन दोनों ने इतनी शानदार गेंदबाजी कर दी कि जीत की दहलीज पर खड़े श्रीलंका किसी तरह से मैच टाई करवा पाई। हालांकि फिर सुपर ओवर में भारत को जीत मिली और टीम इंडिया ने 3-0 से सीरीज जीतकर खिताब भी अपने नाम किया।

सूर्यकुमार और रिंकू सिंह ने पहली बार की गेंदबाजी

टी20आई प्रारूप में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह ने पहली बार गेंदबाजी की। तीसरे मैच में जब एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि भारत मैच गंवा देगा और मेजबान को जीत के लिए 12 गेंदों पर 9 रन चाहिए थे तब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 19वें ओवर में गेंद रिंकू सिंह को थमा दिया। रिंकू सिंह ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया और इस ओवर में दो विकेट लिए। पहले उन्होंने शानदार बल्लेबाजी कर रहे कुसल परेरा को 46 रन पर आउट किया और फिर रमेश मेंडिस को 3 रन पर कैच आउट कर मैच बदल दिया। रिंकू सिंह ने एक ओवर में 3 रन दिए और 2 विकेट लिया।

श्रीलंका को जीत के लिए आखिरी ओवर की 6 गेंदों पर 6 रन की जरूरत थी और फिर गेंदबाजी करने के लिए खुद सूर्यकुमार यादव आए। उन्होंने पहली गेंद डॉट फेंकी और फिर दूसरी और तीसरी गेंद पर कुसल मेंडिस को एक रन पर और महीश तीक्षणा को डक पर आउट कर दिया। मैच पूरी तरह से यहां से बदल गया, लेकिन श्रीलंका ने अगली 3 गेंद पर किसी तरह से 5 रन बना लिए और मैच टाई हो गया। हालांकि सूर्यकुमार की गेंदबाजी कमाल रही और उन्होंने एक ओवर में 5 रन देकर 2 विकेट लिए। सूर्या और रिंकू ने एक ओवर गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट लिए, लेकिन रिंकू ने अपने ओवर में सिर्फ 2 रन दिए जबकि कप्तान ने 5 रन दिए और रिंकू सिंह रन देने के मामले में कप्तान से आगे निकल गए।