वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन कप्तान कुसल मेंडिस का यह फैसला उनकी टीम के हक में नहीं रहा और भारतीय टीम ने विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 8 विकेट पर 357 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस बड़े स्कोर के सामने श्रीलंका की टीम पूरी तरह से दवाब में नजर आई और इस टीम ने अपने शुरुआती 6 विकेट सिर्फ 14 रन के स्कोर पर 9.4 ओवर में ही गंवा दिया।

भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी

श्रीलंका की टीम जब 358 रन के लक्ष्य का पीछा करने दूसरी पारी में मैदान पर उतरी तब इस टीम ने इस पारी की पहली ही गेंद पर पथुम निसांका का विकेट गंवा दिया। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने निसांका को गोल्डन डक पर पगबाधा आउट करके पवेलियन भेज दिया। श्रीलंका की मुसीबत यहीं पर खत्म नहीं हुई और इसके बाद मो. सिराज ने इस टीम के अगले तीन बल्लेबाजों को आउट कर विरोधी टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया।

पथुम निसांका के आउट होने के बाद इस टीम के दूसरे ओपनर बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने को मो. सिराज ने डक पर पगबाधा आउट कर दिया। इसके बाद सिराज ने सधीरा समाराविक्रमा को भी डक पर आउट कर दिया। सिराज ने फिर से कप्तान कुसल मेंडिस को आउट किया और उन्होंने एक रन की पारी खेली। इसके बाद शमी ने चरिथ असलंका को एक रन पर जबकि दुसान हेमंथा को डक पर आउट कर दिया। श्रीलंका ने इस मैच में अपने 6 विकेट सिर्फ 14 रन पर गंवा दिए और इसमें बुमराह ने एक, सिराज ने तीन जबकि शमी ने दो विकेट लिए।

विश्व कप की एक पारी में शून्य पर आउट होने वाले श्रीलंका के ओपनर्स

लाहिरू थिरिमाने और तिलकरत्ने दिलशान बनाम अफगानिस्तान, 2015

डी करुणारत्ने और पथुम निसांका बनाम भारत, 2023