भारतीय टीम अंडर19 वर्ल्ड कप में गुरुवार को श्रीलंका का सामना करने उतरी। पिछले दो मैचों में आसान जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर केवल 118 ही रन बना सकी। टीम के केवल चार ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया जिसमें लिमांसा तिलकरत्ने का अहम रोल रहा। लिमांसा श्रीलंका के ही दिग्गज खिलाड़ी की बेटी थी।
तिलकरत्ने दिलशान की बेटी हैं लिमांसा
लिमांस तिलकरत्ने श्रीलंका के दिग्गज ऑलराउंडर तिलकरत्ने दिलशान की बेटी हैं। इस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। साथ ही वह 150 विकेट ले चुके हैं। अब उनकी बेटी ने भी अंडर19 वर्ल्ड कप से करियर की शानदार शुरुआत की है।
भारत के खिलाफ लिए दो विकेट
लिमांसा तिलकरत्ने श्रीलंका की ओर से इकलौती गेंदबाज थी जिन्होंने चार ओवर का पूरा स्पेल किया। अपने इस स्पेल में उन्होंने 14 रन दिए और दो विकेट हासिल किए। लिमांसा की कोई गेंद वाइड नहीं थी। वहीं उनका इकोनमी रेट 3.50 का रहा।
उन्होंने सबसे पहले भाविका अहिरे को आउट किया जिन्होंने 13 गेंदों में सात रन बनाए। वहीं इसके बाद आयूषी शुक्ला को आउट किया जिन्होंने 10 गेंदों में 5 रन बनाए थे। लिमांसा ने अब तक टूर्नामेंट में तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम छह विकेट हैं। उन्होंने इस मैच से पहले मलेशिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी 2-2 विकेट लिए थे।
मैच का पूरा हाल
सलामी बल्लेबाज जी तृषा की 49 रन की पारी और तेज गेंदबाजों की नयी गेंद से शानदार गेंदबाजी से भारत ने बृहस्पतिवार को श्रीलंका पर 60 रन की एकतरफा जीत के साथ ग्रुप ए में शीर्ष पर रहते हुए आईसीसी अंडर-19 टी20 महिला विश्व कप के सुपर सिक्स में प्रवेश किया। बल्लेबाजी के लिए मुश्किल परिस्थितियों में त्रिशा ने 44 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया जिससे भारत को नौ विकेट पर 118 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया।
इसके बाद तेज गेंदबाज जोशीथा (17 रन पर दो विकेट) और शबनम शकील (नौ रन पर दो विकेट) ने शुरुआती चार ओवर में दो-दो विकेट झटक कर श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर नौ रन कर दिया। वह लगातार विकेट खोती रहे और मैच 60 रन से हार गए।