भारतीय क्रिकेट टीम पिछले कुछ दिनों से लगातार इंजरी की समस्या से जूझ रही है। श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा सीरीज से पहले ही केएल राहुल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर इंजरी के चलते बाहर थे। इसी बीच ऋतुराज गायकवाड़ भी कलाई की चोट के कारण बचे हुए दोनों मुकाबलों से बाहर हो गए हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ की जगह मयंक अग्रवाल को बैक अप के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। इस सीरीज के हिसाब से देखें तो यह भारत के लिए छठी इंजरी है। इससे पहले रवींद्र जडेजा और खुद कप्तान रोहित शर्मा इंजरी के कारण साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं जा सके थे। इस सीरीज पर विराट कोहली और ऋषभ पंत को बायो-बबल ब्रेक दिया गया है।
लखनऊ में खेले गए पहले टी20 मैच के टॉस पर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि, दुर्भाग्यवश ऋतुराज कलाई में दर्द के कारण नहीं खेल पाएंगे। इसके बाद बीसीसीआई ने रिलीज जारी करते हुए उनकी कलाई की चोट की जानकारी दी थी। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम में से यह तीसरा झटका भारत को लगा है।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने क्रिकबज को बताया कि मयंक अग्रवाल को टीम के साथ जोड़ दिया गया है। मयंक अग्रवाल भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ियों के साथ चंडीगढ़ में क्वारंटीन थे। ऐसे में उन्हें शॉर्ट नोटिस पर बबल टू बबल ट्रांसफर के तहत धर्मशाला भेजा गया है। इससे पहले सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर का कोई भी रिप्लेसमेंट नहीं घोषित किया गया था।
गौरतलब है कि भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है और शनिवार व रविवार को अंतिम दो मुकाबले धर्मशाला में खेले जाएंगे। ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि टीम में शामिल किए गए मयंक अग्रवाल को किसी मैच में मौका मिलता है या नहीं। लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ जिन्हें इस सीरीज में पूरे मौके मिलने की उम्मीद थी उनके लिए यह काफी अनलकी रहा है।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए मौजूदा भारतीय दल
रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, इशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान, मयंक अग्रवाल।