IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20आई सीरीज का सुखद समापन हुआ और भारत ने आखिरी मैच भी सुपर ओवर के जरिए जीत लिया। इस जीत के साथ सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने मेजबान श्रीलंका का क्लीन स्वीप भी कर दिया। इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन का भी शामिल किया गया था, लेकिन दूसरे मैच की तरह से ही वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए और आउट हो गए।
दूसरे मैच में तो संजू गोल्डन डक पर आउट हुए थे और इस मैच में (तीसरे) वो 4 गेंदों का सामना करके शून्य पर अपना विकेट गंवा बैठे। तीन मैचों में दो बार डक पर आउट होने वाले संजू सैमसन टी20आई में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं जबकि पहले स्थान पर ऋषभ पंत हैं।
ऋषभ पंत हैं नंबर वन
टी20आई में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले भारतीय विकेटकीपर्स की लिस्ट में पहला नाम ऋषभ पंत का आता है जो 54 पारियों में 4 बार जीरो पर अपना विकेट गंवा चुके हैं जबकि दूसरे नंबर पर अब संजू सैमसन पहुंच चुके हैं जो सिर्फ 11 पारियों में 3 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर जितेश शर्मा, केएल राहुल, इशान किशन और एमएस धोनी एक-एक बार आउट होकर मौजूद हैं।
T20I में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले भारत के विकेटकीपर
4 – ऋषभ पंत (54 पारी)
3 – संजू सैमसन (11)
1 – जितेश शर्मा (7)
1 – केएल राहुल (8)
1 – इशान किशन (16)
1 – एमएस धोनी (85)
संजू ने की कोहली की बराबरी तो रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा
श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20आई सीरीज में दो बार डक पर आउट होने के बाद संजू सैमसन ने विराट कोहली की बराबरी कर ली। संजू साल 2024 में टी20आई मैचों में तीसरी बार डक पर आउट हुए तो वहीं इस साल क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में विराट कोहली भी 3 बार ऐसे आउट हुए थे जबकि रोहित शर्मा दो बार डक पर आउट हुए थे। अब टी20आई में इस साल सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजोें की लिस्ट में संजू और कोहली संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं जबकि रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर हैं। हालांकि रोहित और कोहली अब टी20आई से संन्यास ले चुके हैं।
2024 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा शून्य पर आउट
3 – संजू सैमसन (5 पारी)
3 – विराट कोहली (10 पारी)
2 – रोहित शर्मा (11 पारी)