IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20आई सीरीज में भारत के तेज-तर्रार बल्लेबाज रिंकू सिंह का बल्ले के साथ प्रदर्शन काफी खराब रहा। रिंकू सिंह ने पहले मैच में एक रन बनाए जबकि दूसरे मैच में उन्हें खेलने का मौका ही नहीं मिल पाया तो वहीं तीसरे मैच में वो सिर्फ एक ही रन बना पाए, लेकिन अपनी खराब बल्लेबाजी के बावजूद उन्होंने एक खास अवॉर्ड जरूर जीता और भी शानदार फील्डिंग के दम पर।
रिंकू सिंह को मिला बेस्ट फील्डर ऑफ द सीरीज मेडल
भारतीय टीम ने मेजबान श्रीलंका को 3 मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया और टाइटल अपने नाम किया। इस सीरीज में भारत की तरफ से बेस्ट फील्डर का खिताब रिंकू सिंह को दिया गया। रिंकू सिंह को ये मेडल टीम के सहायक कोच रयान टेन डोएशे ने दी। भारत के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने ‘फील्डर ऑफ द सीरीज’ पुरस्कार के लिए रवि बिश्नोई, रिंकू सिंह और रियान पराग का नाम लिया, लेकिन रिंकू ने बाजी मार ली और उन्हें इस खिताब से सम्मानित किया गया। रिंकू सिंह जिम्बाब्वे के खिलाफ भी तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत के बेस्ट फील्डर घोषित किए गए थे।
रिंकू ने बदल दिया मैच
श्रीलंका के खिलाफ टी20आई सीरीज के तीसरे मुकाबले में रिंकू सिंह ने गेंदबाजी में भी कमाल कर दिया और उन्होंने टी20आई में पहली बार गेंदबाजी की थी। इस मैच की दूसरी पारी में जब श्रीलंका को जीत के लिए 12 गेंदों पर 9 रन बनाने थे तब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रिंकू सिंह को गेंदबाजी थमा दी। इसके बाद रिंकू सिंह ने तो मैच ही बदलकर रख दिया और भारत को लगभग जीतने की स्थिति में पहुंचा दी। उन्होंने इस ओवर में सिर्फ 2 रन दिए और श्रीलंका के 2 बल्लेबाजों को भी आउट किया जिसमें से एक कुसल परेरा थे जो 46 रन बनाकर खेल रहे थे। उनके आउट होने के बाद मैच पूरी तरह से बदल गया।