Virat Kohli Conversation With Suryakumar Yadav: विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में अपना 45वां शतक लगाने के बाद सूर्यकुमार यादव से बातचीत में जीत का मंत्र दिया। कोहली ने बताया कि जब भी कोई हताश या निराश हो तो उसे क्या करना चाहिए। निश्चित रूप से उसे सफलता मिलेगी। विराट कोहली (Virat Kohli) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की बातचीत का वीडियो (Video) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी वेबसाइट (Website) पर शेयर किया है।
वीडियो में सूर्यकुमार ने कोहली से पूछा, आप पिछले 2 या एक साल की अपनी जर्नी (Journey) शेयर कर सकते हैं? इस पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, ‘मेरे मामले में कुंठा घर कर रही थी और मैं स्वीकार नहीं कर रहा था। मैं काफी चिड़चिड़ा हो रहा था। अनुष्का (Anushka Sharma), मेरे करीबियों और उन लोगों के लिए यह अच्छा नहीं था जो मेरे साथ खड़े थे। मुझे चीजों को ढर्रे पर लाना था।’
बहुत ज्यादा खेलने का दिमाग (Mental Health) पर पड़ता है असर: विराट कोहली (Virat Kohli)
कोहली ने बताया कि क्रिकेट (Cricket) के प्रति फिर से जुनून जगाने के लिए ही वह इससे दूर गए थे। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने खेल से बहुत दूर चला गया था। मेरी इच्छाओं, जुड़ाव ने दबदबा बना लिया था। कई बार बहुत ज्यादा खेलने का भी असर पड़ता है। ब्रेक से मानसिक रूप से तरोताजा होने में मदद मिली। उसी समय मुझे लगा कि मुझे खुद से दूर नहीं होना है। मुझे अपने प्रति ईमानदार रहना है। अगर मैं दुनिया का सबसे खराब खिलाड़ी हूं, अच्छा नहीं खेल रहा हूं, कमजोर हूं तो भी मुझे इसे स्वीकार करना है। मैं इससे इंकार नहीं कर सकता।’
कोहली ने कहा, ‘तो मैं यही बोलूंगा कि अगर आपको कभी थोड़ी से भी हताशा या निराशा महसूस हो रही है तो बार-बार धक्का देने के बजाय को खुद को दो स्टेप पीछे ले जाएं। जब आप निराश होते हैं और किसी चीज को पाने के लिए अधिक जोर लगाते हैं तो वह चीज आपसे और दूर चली जाती है।’
विराट कोहली (Virat Kohli) ने दी वर्ल्ड नंबर वन T20 बैटर (Batsman) को सलाह
कोहली ने दुनिया के नंबर वन टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) को सलाह देते हुए कहा, ‘तुम जितना ज्यादा खेलोगे, तुम्हें इसका अहसास होगा। लोग तुम्हें अलग तरह से देखेंगे। सूर्या जब बल्लेबाजी करने जाएगा तो लोग कहेंगे कि सूर्या बड़ा स्कोर बनाएगा। जब तक अच्छा खेलोगे, यह चलता रहेगा और जिस दिन खराब फॉर्म का सामना करोगे, मेरी तरह कुंठा घर करने लगेगी। मेरे साथ ऐसा हुआ क्योंकि मैं अपनी तरह से खेल नहीं पा रहा था। अब मैं खुश हूं कि अच्छा खेल पा रहा हूं। इस साल विश्व कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी है।’
इसके बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने फैंस की ओर मुखातिब होते हुए कहा, ‘कृपया इस बात का अच्छे से ध्यान रखना। अगर कभी भी थोड़ा भी ऊपर-नीचे हो रहा है तो कठिन परिश्रम करना जारी रखना। अपना लक्ष्य हासिल करने की भूख बनाए रखना। खुद में जोश बरकरार रखना है और सबसे अधिक महत्वपूर्ण बात कि खेल का मजा लो।’