IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर है और उसे यहां पर तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है। इस दौरे पर पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है जिसकी शुरुआत 26 जुलाई से होगी, लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है।
टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए। इस दौरे पर जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के साथ नहीं हैं ऐसे में सिराज टीम के पेस अटैक की अगुआई करने वाले हैं। इस स्थिति में उनका चोटिल होने भारत के लिए अच्छी खबर बिल्कुल भी नहीं है।
सिराज के दाहिने पैर में लगी चोट
श्रीलंका के खिलाफ भारत को पहला मैच शनिवार को खेलना है, लेकिन सिराज उससे ठीक पहले प्रैक्टिस करते हुए चोटिल हो गए। सिराज के दाहिने पैर में चोट लगी है और उसके बाद वो दर्द से कराहते हुए नजर आए। चोटिल होने के बाद सिराज को प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन इसके बाद उन्होंने अभ्यास में हिस्सा नहीं लिया। हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है इसका पता साफ तौर पर नहीं लग पाया है, लेकिन इसके बाद वो पहले मैच में खेलेंगे या नहीं इस पर सस्पेंस जरूर बन गया है।
गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव ने टी20 सीरीज के लिए सिर्फ तीन तेज गेंदबाजों को लाने का फैसला किया था। अर्शदीप सिंह, जिन्होंने टी20 विश्व कप में सभी को प्रभावित किया था और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे, उनका खेलना तय है। टीम में अन्य तेज गेंदबाज खलील अहमद हैं जिन्हें श्रीलंका दौरे के लिए मुकेश कुमार और आवेश खान के ऊपर तरजीह दी गई। अगर सिराज पहले मैच में नहीं खेल पाते हैं तो खलील अहमद को मौका दिया जा सकता है। वैसे अगर सिराज चोट की वजह से अगर इस सीरीज से बाहर होते हैं तो फिर उस स्थिति में मुकेश कुमार या फिर आवेश खान दोनों में से कोई एक भारतीय टीम के साथ जुड़ सकता है। वहीं हर्षित राणा के रूप में भी टीम के पास एक विकल्प है।
श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।