एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ अपने वनडे करियर का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज सुर्खियों में छाए हुए हैं। सिराज ने रविवार को अपने प्रदर्शन के दम पर ही भारत को 8वीं बार एशिया का चैंपियन बनवाया। उन्होंने 7 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 21 रन देकर 6 खिलाड़ियों को आउट किया। श्रीलंकाई टीम 50 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत ने 51 रन के लक्ष्य को 6.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।
शनाका का विकेट बना सिराज का बेस्ट विकेट
भारत की जीत के बाद मोहम्मद सिराज ने चाइनामैन कुलदीप यादव को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका का विकेट उनका अभी तक का पसंदीदा विकेट है। मोहम्मद सिराज ने दासुन शनाका को 0 पर ही बोल्ड किया था और वह जिस गेंद पर बोल्ड हुए थे वह सिराज की खतरनाक आउट स्विंग थी, जिसकी तारीफा मैच के बाद हर दिग्गज ने की। सिराज ने उस पर बात करते हुए कहा कि शनाका का विकेट उनका अभी तक का सबसे बेहतरीन विकेट है।
सिराज ने बताया शनाका के विकेट वाली गेंद का राज
कुलदीप यादव के सवाल का जवाब देते हुए मोहम्मद सिराज ने कहा कि मैंने वेस्टइंडीज में इस गेंद की काफी प्रैक्टिस की थी। वहां मैंने क्रीज के कोने से आउट स्विंग डालने की खूब प्रैक्टिस की थी और आज मैच में मेरा आउट स्विंग बहुत अच्छा जा रहा था तो मैंने क्रीज के कोने से उसी गेंद को डालने की कोशिश की थीय़ जिस प्लानिंग के तहत मैंने वह गेंद डाली थी एकदम उसी के हिसाब से वह गेंद डिलीवर हुई थी। सिराज ने कहा कि वह गेंद मेरी परफेक्ट थी और उस पर मिला शनाका का विकेट भी एकदम परफेक्ट था। वह विकेट मेरा अभी तक का सबसे बेस्ट विकेट है।
विश्व कप को लेकर सिराज ने साफ किए इरादे
कुलदीप यादव के साथ इस बातचीत के दौरान मोहम्मद सिराज ने बताया कि वह विश्व कप में भी इसी प्लानिंग के तहत गेंदबाजी करेंगे और यही प्रयास करेंगे कि टीम के लिए बेहतर कर सकें। सिराज ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो आज का स्पैल बिल्कुल जादुई था, मुझे खुद को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि इतना शानदार स्पैल रहेगा। पिछली बार श्रीलंका के खिलाफ जब खेले थे तो मैंने 4 ओवर में 4 विकेट लिए थे। पांच विकेट नहीं ले पाया था, लेकिन फाइनली आज के मैच में मैंने 6 विकेट पूरे किए।