एशिया कप के फाइनल से पहले श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास ने टीम इंडिया के फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह को उनकी फिटनेस से संबंधित एक अहम सलाह दी है। चमिंडा वास का मानना है कि जसप्रीत बुमराह को अगर लंबा खेलना है और इंजरी से बचना है तो तीनों फॉर्मेट में खेलना बंद करना होगा। वास ने कहा कि बुमराह जैसा गेंदबाज जनरेशन में एक बार आने वाला गेंदबाज है।

बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर दिया जाए ध्यान- वास

चमिंडा वास के मुताबिक, भारतीय टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि वह बुमराह को किसी फॉर्मेट में खिलाना चाहते हैं? बुमराह के लिए सही फॉर्मेट चुनना उनकी जिम्मेदारी है। साथ ही बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को भी ध्यान में रखते हुए रणनीति तैयार करनी चाहिए। बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में करीब 9 महीने बाद वापसी की है।

ऐसे खिलाड़ी को संभाल कर रखना चाहिए- चमिंडा वास

चमिंडा वास ने शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, “जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों का बॉलिंग एक्शन अनोखा होता है और हमें ऐसे क्षमता वाले खिलाड़ियों को संभाल कर रखना चाहिए। उन्हें हर फॉर्मेट में नहीं खिलाना चाहिए। हमें उस गेंदबाज के लिए सही फॉर्मेट की पहचान करनी होगी और उसके लिए उनकी भागीदारी का प्रबंधन करने की जरूरत है।”

‘कोहली इस विश्व कप में चमकेंगे’

चमिंडा वास ने बुमराह जैसी अद्वितीय प्रतिभा को सुरक्षित रखने की बात करते हुए कहा कि ऐसे अपरंपरागत गेंदबाजी एक्शन रखने वाले खिलाड़ी का ध्यान रखना महत्वपूर्ण है। चमिंडा वास ने इस दौरान विश्व कप को लेकर भारत की संभावनाओं पर भी बात की। उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि विराट काफी स्पेशल प्लयेर हैं और पिछले एक दशक से वह जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं वह असाधारण है। इस विश्व कप में भी वह अपना शत प्रतिशत देंगे।