India vs Sri Lanka (Ind vs SL) 3rd T20 Live Cricket Score Streaming Online: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का आखिरी और निर्णायक मुक़ाबला कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में वानिंदु हसारंगा (4/9) की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने भारतीय टीम को 81 रनों पर रोक दिया। भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उसका कोई बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सका और टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 81 रन ही बना सकी। टीम इंडिया की तरफ से कुलदीप यादव ने 28 गेंदों पर सर्वाधिक 23 रन बनाए।

श्रीलंका की ओर से हसारंगा के अलावा कप्तान दासुन शनाका ने दो विकेट लिए जबकि रमेश मेंडिस और दुशमंता चमीरा को एक-एक विकेट मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरूआत बेहद खराब रही और उसने कप्तान शिखर धवन (0), देवदत्त पडीकल (9), संजू सैमसन (0), रुतुराज गायकवाड़ (14) और नीतीश राणा (6) के विकेट महज 36 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए।

इसके बाद भुवनेश्वर कुमार भी 32 गेंदों पर 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। फिर शनाका ने राहुल चाहर को आउट किया जिन्होंने पांच गेंदों पर एक चौके की मदद से पांच रन बनाए। राहुल के आउट होने के तुरंत बाद ही वरूण चक्रवर्ती (0) आठवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए जबकि चेतन सकारिया नौ गेंदों पर पांच रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे मैच का लाइव टेलिकॉस्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स (सोनी टेन 2 और सोनी टेन 2 एचडी) पर देखा जा सकता है। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए सोनी लिव एप पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा मैच के ताजा अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।

Live Blog

22:49 (IST)29 Jul 2021
राहुल चाहर की बेहतरीन बल्लेबाजी

राहुल चाहर फिलहाल कुछ न कुछ हलचल बनाए हुए है।  इस बार ऑफ स्टंप पर पड़ी उनकी गेंद को सदीरा समरविक्रमा ने स्वीप किया, लेकिन  सफल नहीं हुए। गेंद पैड से लगकर विकेट के पीछे चली गई। भारत की एलबीडबल्यू की अपील को अंपायर ने खारिज कर दिया, भारत ने डीआरएस लिया और रिप्ले में दिखा कि गेंद स्टंप्स से बाहर निकल रही थी।  यानी समरविक्रमा बच गए। 

21:53 (IST)29 Jul 2021
81 पर ढेर भारत

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 81 रन बनाये। भारत के केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। इनमें कुलदीप यादव ने सर्वाधिक नाबाद 23 रन बनाये। श्रीलंका की तरफ से लेग स्पिनर वाहिंदु हसरंगा ने नौ रन देकर चार विकेट लिये।

20:43 (IST)29 Jul 2021
भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाई

श्रीलंका की शानदार गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई है। भारत ने 9 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर भुवनेश्वर कुमार कड़े हुए हैं। 

20:29 (IST)29 Jul 2021
ऐसे आउट हुए पडिक्कल

भारत ने गंवाया दूसरा विकेट, देवदत्त पडिक्कल आउट. मेंडिस के ओवर की आखिरी गेंद पर पडिक्कल ने स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन गेंद पैड पर लगी और शॉर्ट फाइन लेग की ओर चली गई। एलबीडबल्यू की जोरदार अपील हुई, जबकि पडिक्कल रन के लिए दौड़ पड़े, लेकिन गायकवाड़ ने उन्हें वापस लौटा दिया और वह रन आउट हो गए। हालांकि, रिप्ले में दिखा कि अंपायर एलबीडबल्यू आउट दे रहे थे और गेंद स्टंप पर लग रही थी, इसलिए नियमों के मुताबिक, आउट होने के पहले तरीके को ही रिकॉर्ड में रखा जाता है। यानी दो तरीके से आउट होने वाले पडिक्कल एलबीडबल्यू आउट हुए हैं। 

20:25 (IST)29 Jul 2021
भारत को तीन झटके लगे

संजु सैमसन बिना रन बनाए आउट हो गए हैं। भारत ने मात्र 23 रन पर तीन विकेट खोये। क्रीज़ पर नीतीश राणा और ऋतुराज गायकवाड़ खेल रहे हैं। 

18:47 (IST)29 Jul 2021
संजु सैमसन के पास एक और मौका

संजु सैमसन को इस मैच में बड़ी पारी खेलनी होगी। भारतीय टीम को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं। सैमसन हर साल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय मैच में अबतक कोई खास कमाल नहीं दिखा पाये हैं।

17:49 (IST)29 Jul 2021
अर्शदीप सिंह या साई किशोर किसी एक को मिलेगा मौका

भारतीय टीम इस मैच में अपने नेट गेंदबाज अर्शदीप सिंह या साई किशोर में से किसी एक को खिला सकती है। इन खिलाड़ियों को अगर प्लेइंग 11 में जगह मिलती है तो ये उनके लिए बहुत बड़ा मौका होगा।