IND vs SL 2nd T20: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला धर्मशाला में शनिवार को और तीसरा मुकाबला यहीं रविवार को खेला जाएगा। दूसरे टी20 मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है और मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक इस मुकाबले में बाधा पड़ सकती है। इससे पहले 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी भारतीय टीम का एक मुकाबला यहां बारिश के कारण रद्द हुआ था।

इस मैदान पर अभी तक कुल 9 टी20 मैच हुए हैं जिसमें से 6 पूरे हुए हैं और तीन बारिश के कारण रद्द हुए हैं। इस मैदान पर 2016 टी20 वर्ल्ड कप में भी 7 मुकाबले होने थे जिसमें से 5 पूरे हुए थे और 2 बारिश के कारण बेनतीजा रहे थे। भारत ने 2015 में पहला टी20 मैच यहां खेला था जिसमें रोहित शर्मा ने शतक जड़ा था। यह टी20 मुकाबला भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच खेला गया था।

इस मैदान पर जो 6 मुकाबले पूरे हुए हैं उसमें से दो बार लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को जीत मिली है। वहीं चार बार इस मैदान पर पहले खेलने वाली टीम जीती है। धर्मशाला उंचाई पर स्थित है ऐसे में इस मैदान पर बॉलर्स को हमेशा उछाल मिलता है और यहां मैच हमेशा हाई स्कोरिंग भी देखने को मिलता है।

मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को मौसम खराब रहने की आशंका है। दूसरे टी20 में भारत की जीत की राह में बारिश रोड़ा बन सकती है। तीसरा मुकाबला रविवार को यहां खेला जाएगा और इस मैच में मौसम साफ रहना का अनुमान है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब इस मैदान पर किसी द्विपक्षीय सीरीज के दो मुकाबले खेले जा रहे हैं।

भारत ने लखनऊ में खेला गया पहला टी20 मैच 62 रनों से जीता था। इस मैच में भारत की तरफ से बल्लेबाजों ने कमाल किया था और मेहमानों को 200 का लक्ष्य दिया था। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार समेत सभी गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत भारत ने श्रीलंका को 137 रनों पर ही रोक लिया था। भारत तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे है।

क्लीन स्वीप की हैट्रिक का टूटेगा सपना?

अगर आज भारत यहां मैच होने पर जीत जाता है तो भारत सीरीज जीत लेगा। भारतीय टीम ने इससे पहले रोहित शर्मा के नियमित कप्तान बनने के बाद न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज का टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। अगर भारत श्रीलंका को भी 3-0 से टी20 सीरीज हराता है तो यह क्लीन स्वीप की हैट्रिक होगी। लेकिन भारत की इस हैट्रिक की राह में बारिश बाधा बन सकती है।

Match Ended

Sri Lanka in India, 3 T20I Series, 2022

India 
186/3 (17.1)

vs

Sri Lanka  
183/5 (20.0)

Match Ended ( Day – 2nd T20I )
India beat Sri Lanka by 7 wickets