भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आठवां लीग मैच कोलकाता में रविवार को खेलना है। इससे ठीक एक दिन पहले यानी शनिवार को भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया। इसे लेकर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने कहाकि भारतीय टीम में जो शीर्ष 7 बल्लेबाज हैं उनमें पर्याप्त गुणवत्ता है। उन्हें टीम में बल्लेबाजों की जरूरत नहीं थी।

तेज गेंदबाजी बैकअप के रूप में टीम में शामिल हुए कृष्णा

राहुल द्रविड़ ने कहा कि प्रसिद्ध कृष्णा को तेज गेंदबाजी के बैकअप के रूप में टीम में शामिल किया गया है क्योंकि उस क्षेत्र में भारत के पास कोई बैकअप खिलाड़ी नहीं था। पिछले महीने भी बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पांड्या की जगह भारतीय टीम में कृष्णा को शामिल किया गया था।

द्रविड़ ने कहा कि हार्दिक के घायल होने के बाद हम एक संयोजन के साथ खेले हैं जिसमें तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर हैं। हमारे पास स्पिन के लिए बैकअप था, बल्लेबाजी के लिए भी बैकअप था, गेंदबाजी ऑलराउंडर श्रेणी में भी बैकअप था। हमारी यह सोच है कि यदि कोई खिलाड़ी बीमारी, चोट या फिर किसी अन्य परेशानी की वजह से बाहर होता है तो हमें उसके लिए बैकअप की जरूरत है।

द्रविड़ ने कहा कि हमें अपने 8,9,10,11 के बल्लेबाजों पर भरोसा रखना होगा, लेकिन टीम के जो शीर्ष 7 बल्लेबाज हैं उनमें पर्याप्त गुणवत्ता है। हमारे पास अभी जो खिलाड़ी हैं सभी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और सभी अपना बेस्ट दे रहे हैं। मुझे नहीं लगता है कि टीम के बल्लेबाजों को इस मामले पर सोचने की जरूरत है। मुझे लगता है कि वनडे में आप पूरे 50 ओवर अगर स्थिति के अनुसार खेलते हैं तो शीर्ष 7 ही काफी हैं। हमने टीम की जरूरत को देखते हुए ही हार्दिक की जगह पर प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया है।