मोहम्मद सिराज ने केपटाउन टेस्ट के पहले दिन छह विकेट झटककर करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिससे भारत दूसरे और आखिरी टेस्ट के शुरुआती दिन दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 55 रन पर समेट दिया। भारत भी अच्छी शुरुआत का शानदार अंत नहीं कर पाया। उसकी पारी भी 153 रन पर सिमट गई। इसी कारण साउथ अफ्रीका पहले ही दिन दूसरी बार बल्लेबाजी करने उतरी। पहले दिन के आखिरी दिन विराट कोहली ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे अफ्रीकी बल्लेबाज एडेन मार्कराम और बल्लेबाज आउट हो गए।
विराट कोहली ने आजमाया टोटका
दिन का आखिरी ओवर चल रहा था। ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर एडेन मार्करम ने लगातार दो चौके लगाए। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद से पहले विराट कोहली विकेट के पास गए और बेल्स बदल दी। विराट कोहली के इस टोटके को देखकर मार्कराम को गुस्सा आ गया। वह नाराज दिखाई दिए। अंपायर ने भी कोहली को इस हरकत के लिए चेतावनी दी।
कोहली को पहले भी मिली थी सफलता
कोहली का ऐसा करने के पीछे खास वजह थी। पहले टेस्ट मैच के दौरान डीन एल्गर और डी जॉर्जी के बीच लंबी साझेदारी हो गई थी। भारत को विकेट की तलाश थी लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी। तभी विराट कोहली ने जाकर बेल्स पलट दी। इसके दो गेंद बाद ही भारत को विकेट मिल गया। यही कारण था कि कोहली दूसरे टेस्ट में भी यह टोटका आजमाना चाहते थे। मार्कराम को शायद यही डर था। हालांकि उन्होंने आखिरी गेंद को डिफेंड किया और खुद को बचा लिया।
पहले दिन लगी विकेट्स की झड़ी
मैच के पहले दिन सिराज ने लगातार नौ ओवर के अपने पहले स्पैल में 15 रन देकर छह विकेट झटककर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। दक्षिण अफ्रीका का यह 1991 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर है। फिर भारत ने चार विकेट पर 153 रन बनाकर 98 रन की बढ़त हासिल की लेकिन एक भी रन जोड़े बिना 11 गेंद में छह विकेट गंवा दिये।
भारत के छह बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके और जो खिलाड़ी नाबाद रहा, उसका भी खाता नहीं खुला। लुंगी एनगिडी (30 रन देकर तीन विकेट) और कागिसो रबाडा (38 रन देकर तीन विकेट) ने अंत के छह में से पांच विकेट झटके जिससे उन्होंने बढ़त 100 से कम रहने दी और मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल की क्योंकि शुरूआती दिन इस पिच पर 23 विकेट गिरे।
भाषा इनपुट के साथ