भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 56 दिन के दौरे में 5 जनवरी से लेकर 28 जनवरी तक टेस्ट, जबकि 1-21 फरवरी के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ कुल 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेंगी। हालांकि टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर शिखर धवन 5 जनवरी को शुरू होने वाले पहले टेस्ट से बाहर हैं। शिखर धवन के स्थान पर जिम्मेदारी मुरली विजय और केएल राहुल को सौंपी जा सकती है। शिखर टखने में चोट के चलते अनफिट हैं।

वहीं दूसरी ओर विराट कोहली भी शादी के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी कर रहे हैं। विराट के स्थान पर दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों के मुकाबलों में रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई थी। टीम इंडिया इस वक्त साउथ अफ्रीका में है। जहां इस बड़े दौरे से पहले कप्तान विराट कोहली और विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन काफी कूल नजर आ रहे हैं।

Guess who is up for Bhangra on the streets of Capetown!

A post shared by Virat Kohli (@viratkohli.club) on

दोनों का एक वीडियो हाल ही में सामने आया है, जिसमें विराट संग शिखर धवन साउथ अफ्रीका की सड़कों पर नाचते दिख रहे हैं। ये वीडियो फैंस द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है।

बता दें कि 2016 में आखिरी टेस्ट खेलने वाले डेल स्टेन चोट से उबर टीम में एक साल बाद वापसी कर रहे हैं। उनके आने से टीम में काफी जोश नजर आ रहा है। साउथ अफ्रीका का गेंदबाजी अटैक इस वक्त बेहद चुनौतीपूर्ण है। रबाडा, स्टेन, फिलेंडर और मोर्ने मोर्कल जैसे गेंदबाज बेहद घातक हैं। साथ ही इस टीम के पास क्रिस मॉरिस जैसे ऑलराउंडर भी हैं।

indian cricketers, star cricketer, cricketers sisters, cricketers lovable sisters, cricket, sports, Virat Kohli’s sister Bhavna, Virendra Sehwag’s sister Anju Meherwal, Shikhar Dhawan’s sister Shreshta, jansatta

टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, पार्थिव पटेल, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह।

भारत का साउथ अफ्रीका दौरा –

टेस्ट सीरीज:

पहला टेस्ट, 05-09 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन

दूसरा टेस्ट, 13 जनवरी-17 जनवरी: सुपरस्पोर्ट्स पार्क, सेंचुरियन

तीसरा टेस्ट, 24 जनवरी-28 जनवरी: न्यू वॉन्ड्रर्स स्टेडियम, जोहेन्सबर्ग

वनडे सीरीज:

पहला वनडे, 01 फरवरी: किंग्समीड, डरबन

दूसरा वनडे , 04 फरवरी: सुपरस्पोर्ट्स पार्क, सेंचुरियन

तीसरा वनडे , 07 फरवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन

चौथा वनडे , 10 फरवरी: न्यू वॉन्ड्रर्स स्टेडियम

पांचवां वनडे , 13 फरवरी: सेंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ

छठा वनडे ,16 फरवरी: सुपरस्पोर्ट्स पार्क, सेंचुरियन

टी20 सीरीज:

पहला टी20 , 18 फरवरी: न्यू वॉन्ड्रर्स स्टेडियम

दूसरा टी20 , 21 फरवरी: सुपरस्पोर्ट्स पार्क, सेंचुरियन

तीसरा टी20 , 24 फरवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन