IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 3 विकेट से हार मिली, लेकिन इस मैच में सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती रहे जिन्होंने अपनी कमाल की गेंदबाजी से मैच को भारत के पक्ष में झुका दिया था। एक वक्त पर ऐसा लगा था कि भारत जीत जाएगा, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव के कुछ गलत फैसलों की वजह से (अक्षर पटेल का इस्तेमाल नहीं किया) भारत को हार मिली।

T20I में 5 विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज बने वरुण

वरुण चक्रवर्ती ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ गजब की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट झटके और ये उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का बेस्ट प्रदर्शन भी रहा। प्रोटियाज के खिलाफ अपने इस असाधारण प्रदर्शन के बाद वरुण चक्रवर्ती ने इतिहास रच दिया और वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के एक मैच में भारत की तरफ से 5 विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज बन गए। वरुण ने ये कमाल 33 साल 73 दिन की उम्र में किया और भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने ऐसा 32 साल 215 दिन की उम्र में किया था।

T20I में भारत के लिए 5 विकेट हॉल लेने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज

वरुण चक्रवर्ती – 33 वर्ष, 73 दिन- बनाम दक्षिण अफ्रीका, गेबेहरा 2024
भुवनेश्वर कुमार – 32 वर्ष, 215 दिन- बनाम अफगानिस्तान, दुबई 2022
कुलदीप यादव – 29 वर्ष, 0 दिन- बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग 2023
भुवनेश्वर कुमार – 28 वर्ष, 13 दिन- बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग 2018
दीपक चाहर – 27 वर्ष, 95 दिन- बनाम बांग्लादेश, दिल्ली 2019
युजवेंद्र चहल – 26 वर्ष, 193 दिन- बनाम इंग्लैंड, बेंगलुरु 2017
कुलदीप यादव – 23 वर्ष, 201 दिन-बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर 2018

वरुण के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

इसमें कोई शक नहीं है कि वरुण की गेंदबाजी दूसरे मैच में कमाल की रही और उन्होंने अपनी उपयोगिता भी टीम के लिए साबित की, लेकिन एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी वो अपने नाम कर बैठे। दरअसल वरुण चक्रवर्ती अब पहले ऐसे भारतीय गेंदबाज बन गए जिन्होंने किसी हारे हुए टी20 मैच में 5 विकेट लेने कमाल किया। वरुण ने 2021 में श्रीलंका के खिलाफ़ डेब्यू किया था और उन्हें इस साल टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलने का मौका मिला था। इस मेगा इवेंट में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और फिर उन्हें वापसी के लिए तीन साल का इंतजार करना पड़ा। पिछले महीने उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वापसी की और तब से 5 मैचों में उन्होंने 13 विकेट लिए हैं।