India vs South Africa test series: भारतीय क्रिकेट टीम के 37 वर्षीय सीनियर स्पिनर आर अश्विन को अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका मिलता है तो वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लेंगे।
भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 500 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले हैं और अगर अश्विन इस आंकड़े तक पहुंच जाते हैं तो वह भारत की तरफ से यह खास कमाल करने वाले दूसरे बॉलर बन जाएंगे। आर अश्विन का साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अब तक अच्छा प्रदर्शन रहा है और वह दो मैचों में 500 विकेट के आंकड़े तक पहुंच सकते हैं।
500 विकेट पूरे करने से सिर्फ 11 विकेट दूर अश्विन
आर अश्विन ने अपने करियर में अब तक खेले 94 टेस्ट मैचों की 178 पारियों में 489 विकेट लिए हैं। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में वह 11 विकेट लेते ही 500 का जादुई आंकड़ा छू लेंगे। अश्विन जिस तरह के गेंदबाज हैं उसे देखते हुए उनके लिए यह मुश्किल नहीं होना चाहिए, लेकिन इसके लिए जो बात सबसे जरूरी है वह ये कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल जाए।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ अश्विन का टेस्ट फॉर्मेट में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने प्रोटियाज के खिलाफ 13 मैच खेले हैं और इसकी 25 पारियों में उन्होंने 2.53 की शानदार इकॉनामी रेट के साथ 56 विकेट चटकाए हैं। इस टीम के खिलाफ एक पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 66 रन देकर 7 विकेट रहा है जबकि एक टेस्ट मैच में बेस्ट प्रदर्शन 98 रन देकर 12 विकेट रहा है। वह इस टीम के खिलाफ 5 बार फाइव विकेट हॉल ले चुके हैं तो वहीं एक बार 10 विकेट लेने का कमाल कर चुके हैं। वहीं साउथ अफ्रीका में इनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने यहां पर 6 मैचों में 10 विकेट लिए हैं।