साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने भारत के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में बतौर कप्तान अपनी 20वीं टेस्ट पारी में कमाल करते हुए दिग्गजों की लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है। वह टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिए बतौर कप्तान 1000 रन बनाने वाले 9वें कप्तान बन गए हैं। वह इस लिस्ट में ग्रीम स्मिथ, डुडली नोर्से, हैंसी क्रॉनिये जैसे दिग्गजों की लिस्ट में आ गए हैं। वहीं सबसे तेज ऐसा करने के मामले में वह ग्रीम स्मिथ के बाद दूसरे अफ्रीकी कप्तान बन गए हैं।
इतना ही नहीं वह बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दिग्गज शॉन पोलॉक से आगे भी निकल गए हैं। टेम्बा बावुमा का बतौर कप्तान अफ्रीका के लिए विनिंग प्रतिशत शानदार है और उनकी कप्तानी में अभी तक 11 में से एक मैच भी साउथ अफ्रीका नहीं हारा है। उनकी कप्तानी में प्रोटियाज टेस्ट क्रिकेट की विश्व विजेता भी बनी थी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। अब उन्होंने बतौर कप्तान व्यक्तिगत उपलब्धि भी हासिल कर ली है।
साउथ अफ्रीका के लिए बतौर कप्तान सबसे तेज 1000 रन
ग्रीम स्मिथ ने साउथ अफ्रीका के लिए बतौर कप्तान 17 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे। यह किसी भी अफ्रीकी कप्तान द्वारा सबसे तेज 1000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड है। अब बावुमा 20 पारियों में ऐसा करके दूसरे सबसे तेज ऐसा करने वाले साउथ अफ्रीका के कप्तान बने। उन्होंने डुडली नोर्से (Dudley Nourse) की बराबरी की है। वहीं वह दिग्गज शॉन पोलॉक से आगे भी निकले हैं।
शॉन पोलॉक से आगे निकले टेम्बा बावुमा
टेम्बा बावुमा ने भारत के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट की पहली पारी में 41 रन बनाए। इस मैच से पहले बतौर कप्तान उनके 969 रन 19 पारियों में थे। अब उन्होंने इस पारी में 31 रन बनाते ही 1000 रनों का आंकड़ा कप्तान के तौर पर, पार कर लिया था। जबकि दिग्गज शॉन पोलॉक ने बतौर कप्तान अफ्रीका के लिए 26 टेस्ट मैचों में 998 रन बनाए थे। वहीं सबसे ज्यादा रन साउथ अफ्रीका के लिए बतौर कप्तान ग्रीम स्मिथ के नाम दर्ज हैं। उन्होंने 193 टेस्ट पारियों में 8659 रन बनाए थे।
