साउथ अफ्रीका के भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज में 2-0 के क्लीन स्वीप के बाद अब टीम इंडिया ने वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारतीय टीम ने अपने घर पर पिछली 11 में से 10 वनडे सीरीज जीत ली हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने घर पर 8वीं सीरीज खेलते हुए छठी सीरीज जीती है। जबकि ओवरऑल भारत ने 15वीं सीरीज में से 8वीं वनडे सीरीज प्रोटियाज के खिलाफ जीती है।

IND vs SA: भारत ने 9 विकेट से जीता विशाखापत्तनम वनडे, सीरीज पर 2-1 से कब्जा; यशस्वी ने जड़ा शतक

अब साउथ अफ्रीका के इस भारत दौरे पर बारी है पांच मैचों की टी20 सीरीज की। टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों के लिहाज से भारत और साउथ अफ्रीका दोनों के लिए यह सीरीज अहम होगी। इस सीरीज में टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे। वहीं शुभमन गिल की टीम में बतौर उपकप्तान वापसी होगी। इस सीरीज का आगाज 9 दिसंबर से होगा।

भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी20 मैच- 9 दिसंबर (कटक)
  • दूसरा टी20 मैच- 11 दिसंबर (चंडीगढ़)
  • तीसरा टी20 मैच- 14 दिसंबर (धर्मशाला)
  • चौथा टी20 मैच- 17 दिसंबर (लखनऊ)
  • पांचवां टी20 मैच- 19 दिसंबर (अहमदाबाद)

कितने बजे शुरू होंगे टी20 मुकाबले?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे। इन मैचों का टॉस शाम 6.30 बजे होगा। वहीं मैच का लाइव एक्शन 7 बजे से शुरू होगा। इस सीरीज का प्रसारण भी टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर होगा। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।

रोहित शर्मा ने पूरे किए 20 हजार रन, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बाद किस स्थान पर हिटमैन; ये है पूरी लिस्ट

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।

टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वाड

ऐडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनाइल बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जोर्जी, डोनोवोन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, ट्रिस्टन स्टब्स, एनरिक नॉर्खिया, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका।