दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन बुधवार को पांच विकेट पर 256 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका को 11 रन की बढ़त हासिल है। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट चटकाए वहीं शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा खाली हाथ रहे। टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी अटैक पर दिनेश कार्तिक ने निशाना साधा और कहा कि सभी को मोहम्मद शमी की कमी महसूस हो रही है।

मोहम्मद शमी को मिस कर रही है टीम इंडिया

क्रिकबज से बात करते हुए शमी ने कहा, ‘शमी ने खुद को भारतीय पेस अटैक के लीडर के तौर पर साबित किया है। वह जसप्रीत बुमराह के अच्छे साथी साबित हुए हैं। पिच पर जिस तरह की अपराइट सीम थी उसे देखकर मैं यह यकीन के साथ कह सकता हूं कि शमी यहां कुछ विकेट जरूर लेते। भारतीय टीम उन्हें बहुत मिस करते हैं।’

प्रसिद्ध और शार्दुल नहीं ले पा रहे विकेट

कार्तिक ने इसके बाद शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा पर भी निशाना साधा जो कि खाली हाथ रहे। विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा ने 27 ओवर में 118 रन दिए। वहीं दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह और सिराज ने 31 ओवर में 111 रन दिए। सिराज आखिरी स्पैल में महंगे साबित हुए। उन दोनों ने काफी शानदार गेंद भी फेंकी। जब भी वह गेंदबाजी करने आते हैं आपको लगता है कि वह एक या दो विकेट हासिल कर सकते हैं। जबकि शार्दुल और प्रसिद्ध के समय बल्लेबाज के गलती करने का इंतजार करना पड़ता है।’

दिन की शुरुआत में राहुल ने असमान उछाल वाली पिच पर 137 गेंद में 101 रन की पारी खेली जिससे भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ने इसके जवाब में बाएं हाथ के बल्लेबाज एल्गर (211 गेंद में नाबाद 140, 23 चौके) और पदार्पण कर रहे डेविड बेडिंगहम (87 गेंद में 56 रन, सात चौके, दो छक्के) के बीच चौथे विकेट की 131 रन की साझेदारी से बढ़त हासिल करके अपना पलड़ा भारी रखा। स्टंप के समय मार्को यानसन तीन रन बनाकर एल्गर का साथ निभा रहे थे। एल्गर मौजूदा टेस्ट श्रृंखला के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं।

भाषा इनपुट के साथ