भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के स्टैंड-इन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार को डरबन में खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले से पहले कहा कि वह हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में छठे गेंदबाजी विकल्प को लेकर चिंतित नहीं हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भारत के छठे गेंदबाजी विकल्प पर चर्चा की है, तो 33 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि टीम के पास छठा गेंदबाजी विकल्प है और इसका उपयोग सही स्थिति में किया जाएगा।
साउथ अफ्रीका में जीतेंगे टी20 सीरीज
सूर्यकुमार यादव ने प्री मैच प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हमारे पास छठा गेंदबाजी विकल्प है और हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेंदबाजी कर सकते हैं। जब ऐसी स्थिति आएगी तब आप उन्हें देखेंगे और हमारे पास सिर्फ 6 नहीं बल्कि 7-8 गेंदबाज भी हो सकते हैं। सूर्यकुमार यादव से पहले टी20 मुकाबले के लिए टीम संयोजन के बारे में पूछा गया, लेकिन उन्होंने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और कहा कि शनिवार को आखिरी अभ्यास सत्र के बाद इस पर अंतिम फैसला किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें पता है कि हमारा आखिरी प्लेइंग इलेवन क्या होगा और पहले मैच में कौन ओपनिंग करेगा।
साउथ अफ्रीका की तेज पिच पर भारतीय बल्लेबाज कैसे सफल होंगे इसके बारे में जब सूर्यकुमार यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस चुनौती का सामना करने के लिए खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस की है। उन्होंने कहा कि भारत में खेलने का अनुभव अलग है, लेकिन हम यहां कि तेज पिच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हर किसी ने तेज पिच पर खेला है और कंगारू टीम के खिलाफ जीत के बाद खिलाड़ियों में आत्मविश्वास बढ़ा है। हमें पूरी उम्मीद है कि हम साउथ अफ्रीका में भी टी20 सीरीज में जीत हासिल करेंगे।