India vs South Africa: साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टी20 टीम के स्टैंड-इन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तीसरे मैच में बेहतरीन शतकीय पारी खेली और 56 गेंदों पर 100 रन बनाए। उनकी इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला और इस उपलब्धि को हासिल करके उन्होंने सुरेश रैना और जसप्रीत बुमराह का बेहद खास रिकॉर्ड तोड़ दिया तो वहीं उन्होंने डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, मो. रिजवान और मो. हफीज जैसे दिग्गजों की बराबरी भी कर ली।

रैना और बुमराह से आगे निकले सूर्यकुमार

सूर्यकुमार यादव को तीसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और टी20 आई में बतौर कप्तान उन्होंने दूसरी बार यह खिताब जीता। भारत की तरफ से क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में बतौर कप्तान वह सबसे ज्यादा इस अवॉर्ड को जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में सूर्यकुमार तीसरे नंबर पर आ गए और उन्होंने सुरेश रैना व जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने यह कमाल एक-एक बार किया था। टी20 आई में भारत के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब रोहित शर्मा ने 5 बार जीते हैं जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद विराट कोहली ने 3 बार यह उपलब्धि अपने नाम की है।

T20I में सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने वाले भारतीय कप्तान

5 – रोहित शर्मा
3 – विराट कोहली
2 – सूर्यकुमार यादव
1 – सुरेश रैना
1 – जसप्रीत बुमराह

सूर्यकुमार ने वॉर्नर, मैक्सवेल, रिजवान, हफीज की कर ली बराबरी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला। टी20 आई में यह चौथामौता था जब उन्होंने यह अवॉर्ड जीता और ग्लेन मैक्सवेल, डेविड वॉर्नर, मो. हफीज, मो. रिजवान जैसे बल्लेबाजों की बराबरी कर ली। इन सभी ने भी क्रिकेट के इस प्रारूप में चार-चार बार यह कमाल किया है। टी20 आई में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी विराट कोहली हैं जिन्होंने 7 बार यह कमाल किया है।

T20I में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार (सीरीज की संख्या)

7 – विराट कोहली (44)
5- बाबर आजम (30)
5 – शाकिब अल हसन (42)
4 – सूर्यकुमार यादव (18)
4 – मुहम्मद रिज़वान (27)
4 – ग्लेन मैक्सवेल (36)
4 – डेविड वार्नर (39)
4 – मोहम्मद हफीज (48)

सूर्यकुमार ने तोड़ा भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड

सूर्युकुमार यादव ने चौथी बार टी20 आई में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता और उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने इस प्रारूप में तीन बार ऐसा कमाल किया था। 4 बार यह खिताब जीतकर अब सूर्यकुमार दूसरे नंबर पर आ गए हैं जबकि पहले नंबर पर विराट कोहली मौजूद हैं।

T20I में भारत के लिए सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार

7 – विराट कोहली
4 – सूर्यकुमार यादव
3 – भुवनेश्वर कुमार
2 – युजवेंद्र चहल
2 – रोहित शर्मा
2- हार्दिक पंड्या
2- अक्षर पटेल