पहले टेस्ट मैच में भारत को पारी और 32 रन से हराने वाली साउथ अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका लगा है। कप्तान टेम्बा बावुमा टीम के स्टार तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी केपटाउन टेस्ट से बाहर हो गए हैं। 23 साल के खिलाड़ी को सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले के परेशनाी हुई थी। कोएत्जी का न होने का फायदा भारत को मिल सकता है।

कोएत्जी नहीं खेलेंगे दूसरा टेस्ट

पहले टेस्ट के दौरान गेंदबाजी करते हुए पेल्विक में सूजन आ गई थी। तीसरे दिन तक यह और ज्यादा बढ़ गई थी। कोएत्जी ने पहली पारी में एक ही विकेट लिया वहीं दूसरी पारी केवल पांच रन दिए। कोएत्जी भले ही पहले टेस्ट में विकेट न ले पाए हो लेकिन उनकी गेंदबाजी काफी प्रभावित रही थी। इस दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए साउथ अफ्रीका ने रिप्लेसमेंट का ऐलान न करने का फैसला किया है।

डीन एल्गर करेंगे कप्तानी

भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे डीन एल्गर केपटाउन में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिये चोटिल टेम्बा बावुमा की जगह साउथ अफ्रीका के कप्तान होंगे। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने बृहस्पतिवार को पहले टेस्ट के बाद कहा कि बावुमा दूसरा टेस्ट नहीं खेल सकेंगे।

बावुमा को लगी थी चोट

बावुमा को पहले दिन फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी और वह मैच में आगे नहीं खेल सके थे। उनकी गैर मौजूदगी में एल्गर ने ही कप्तानी की। साउथ अफ्रीका ने पहला टेस्ट एक पारी और 32 रन से जीता। शतक जमाने वाले एल्गर को प्लेयर आफ द मैच भी चुना गया।

बावुमा की जगह जुबैर हमजा तीन जनवरी से केपटाउन में होने वाला दूसरा टेस्ट खेलेंगे। एल्गर इससे पहले भी दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी कर चुके हैं। भारतीय टीम के पिछले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 2021-22 में पहला टेस्ट हारने के बाद उनकी कप्तानी में शानदार वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 2-1 से जीत दर्ज की थी।