साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी को बुधवार को बुरी खबर मिली। आईसीसी ने इस खिलाड़ी को गलत व्यवहार के कारण सजा दी है। जिस घटना के लिए कोएत्जी को यह सजा दी गई है वह भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथे टी20 के दौरान हुई थी।

कोएत्जी ने अंपायर के खिलाफ दिखाई थी नाराजगी

भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की थी। मैच की पारी के 15वें ओवर में गेराल्ड कोएत्जी ने वाइड गेंद डाली। जैसे ही अंपायर ने गेंद को वाइड करार दिया कोएत्जी भड़क गए थे। उन्होंने इस फैसले पर नाराजगी दिखाई थी और साथ ही अंपायर को भी चीजें कही। यहीं उनसे गलती हो गई। अंपायर के फैसले के खिलाफ इस तरह नाराजगी दिखाना नियमों के खिलाफ है।

IND vs AUS: शुभमन गिल के न होने पर इस ऑलराउंडर को मौका मिले, सौरव गांगुली ने टीम इंडिया की ‘अधूरी तैयारियों’ के दावे भी किये खारिज

आईसीसी ने दी सजा

आईसीसी ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि कोएत्जी को लेवल 1 का अपराधी माना गया है। आईसीसी की प्रेस रिलीज में बताया गया है कि गेराल्ड कोएत्जी को खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी कर्मचारियों से जुड़ी आईसीसी आचार संहिता के नियम 2.8 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। कोएत्जी को जुर्माने के तौर पर 50 प्रतिशत मैच की फीस देनी होगी। उन्होंने लेवल 1 का अपराध किया है। मैच फीस के जुर्माने के साथ उनके खाते में एक डीमेरिट पॉइंट भी जुड़ेगा।