भारतीय टीम ने गुरुवार को साउथ अफ्रीका को केपटाउन टेस्ट में मात दी। यह भारत की इस मैदान पर पहली जीत थी। महज दो दिन के अंदर भारत ने मेजबान को मात दी और सीरीज में 1-1 से बराबरी की। टीम इंडिया के सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो शेयर किया गया है जिसमें ऐतिहासिक जीत के लम्हों को शेयर किया गया।
शुभमन गिल-जायसवाल का रिएक्शन
वीडियो की शुरुआत मैच की आखिरी गेंद से हुई जहां ड्रेसिंग रूम में मौजूद शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल बेसब्री से जीत का इंतजार कर रहे थे। जायसवाल कहते हैं चौका-चौका और उसी गेंद पर चौका लग जाता है। इसके बाद दोनों चिल्ला चिल्ला कर जश्न मनाते हैं। राहुल द्रविड़ सभी खिलाड़ियों को गले से लगाते हुए भी नजर आए। द्रविड़ ने कप्तान रोहित शर्मा की पीठ थपथपा कर खास बधाई दी।
ट्रॉफी के साथ कोहली ने की मस्ती
विराट कोहली ने मैदान पर ही अपनी टेस्ट जर्सी साइन की और फिर डीन एल्गर को बुलाकर तोहफे में वह जर्सी उन्हें दी। मोहम्मद सिराज जसप्रीत बुमराह की मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड के साथ नजर आए। ट्रॉफी के साथ हुए फोटो सेशन के दौरान भी कोहली मस्ती करते हुए दिखाई दिए। आखिर में टीम इंडियो के खिलाड़ियों ने फैंस को ऑटोग्राफ भी दिए। होटल में भी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ।
रोहित ने जीत को बताया यादगार
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने केपटाउन की जीत को टेस्ट प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ में से एक करार दिया। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने मिलकर दक्षिण अफ्रीका के 20 में से 15 विकेट झटके जिससे भारत ने पांच सत्र के अंदर मेजबानों को हराकर शानदार वापसी की। भारत को पहले टेस्ट में सेंचुरियन में पारी और 32 रन से हार मिली थी। टेस्ट इतिहास के सबसे छोटे मैच के खत्म होने के बाद रोहित ने कहा, ‘‘यह हमारी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट जीत में से एक है। हम यहां कभी नहीं जीते थे, यह हमारी सभी जीत के साथ सबसे ऊपर है। ’’
