6 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शतक जड़ टीम इंडिया को जीत दिलाई। कोहली ने इस पारी से ना सिर्फ भारतीय फैंस की तारीफ बटोरीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर का भी दिल जीत लिया। शोएब भारतीय कप्तान की बल्लेबाजी से इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने कोहली की तुलना ‘चीता’ से कर दी। विराट ने डरबन में 86 गेंदों पर 2 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 112 रन बनाए थे।

इस पारी को देख शोएब अख्तर ने ट्वीट किया – विराट कोहली द्वारा एक और सुपर रन चेज… जब पीछा करने की बात हो, तो या उसे चीता कर सकता है या फिर विराट कोहली… वेल डन!!

बता दें कि विराट कोहली के दिलकश शतक के दम पर भारत ने पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका पर 27 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से आसान जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका का शीर्ष और मध्यक्रम लड़खड़ा गया और 12 ओवर के अंदर चार विकेट गंवाने से स्कोर पांच विकेट पर 134 रन हो गया।

इस दौरान केवल डुप्लेसिस ही उन्हें संभलकर खेल पाए। डुप्लेसिस ने इस दौरान 112 गेंदों पर 120 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव (34/3), जबकि युजवेंद्र चहल (45/2) सबसे सफल गेंदबाज रहे। वहीं भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को 1-1 सफलता मिली।

टारगेट का पीछा करने उतरे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (20) और शिखर धवन (35) ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई। रोहित के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर कोहली मैदान पर आए। इस दौरान अजिंक्य रहाणे (79) ने भी उनका बखूबी साथ दिया। दोनों के बीच 189 रन की साझेदारी ने भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाने का काम किया, जिसके दम टीम इंडिया ने मेजबान टीम पर 6 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से लीड बना ली।