भारतीय टीम के मध्यक्रम के तेज-तर्रार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था और उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टी20 टीम के साथ-साथ वनडे टीम में भी जगह दी गई थी। अब भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार को खेलना है, लेकिन इस मैच की पूर्व संध्या पर भारत के स्टैंड-इन कप्तान केएल राहुल ने साफ कर दिया कि रिंकू सिंह प्रोटियाज के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे। इससे साफ हो गया कि अब रिंकू सिंह वनडे प्रारूप में भी भारत के लिए डेब्यू करेंगे।
रिंकू सिंह करेंगे वनडे में डेब्यू
रिंकू सिंह को पहले भारत के लिए टी20 प्रारूप में डेब्यू करने का मौका मिला था और उन्हें जब भी मौका मिले उन्होंने उसका पूरा फायदा उठाया और टीम के लिए अच्छी पारियां खेली। रिंकू सिंह ने टी20 प्रारूप में खुद को एक तूफानी बल्लेबाज और फिनिशर के तौर पर स्थापित कर लिया और अब उन्हें वनडे सीरीज में डेब्यू का मौका मिलने वाला है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के स्टैंड-इन कप्तान केएल राहुल ने साफ कर दिया है कि रिंकू सिंह इस टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे।
रिंकू को क्यों मिला वनडे टीम में मौका
अगर आप यह सोच रहे हैं कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन की वजह से रिंकू सिंह को वनडे टीम में जगह मिली तो आप थोड़े से गलत हो सकते हैं। हालांकि इस प्रारूप में उन्हें एक बेहतर बल्लेबाज के रूप में स्थापित किया है, लेकिन वनडे टीम में उन्हें जो जगह मिली वह उनके लिस्ट ए मैचों के प्रदर्शन के जरिए मिली। लिस्ट एक में घरेलू स्तर पर रिंकू सिंह का प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा है। उन्होंने अब तक खेले 55 मैचों की 50 पारियों में 49.83 की औसत के साथ 1844 रन बनाए हैं और एक शतक साथ ही 17 अर्धशतक लगाए हैं। लिस्ट ए में उनकी सबसे बड़ी पारी 104 रन की रही है। रिंकू निचले क्रम पर लिस्ट ए में ज्यातादर बल्लेबाजी करते हैं ऐसे में उनका यह प्रदर्शन सचुमच तारीफ के काबिल रहा है।
भारत की वनडे टीम
ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप।
