साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए गुरुवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। भारत को इस दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ-साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी हिस्सा लेना है। इस दौरे के लिए जिस वनडे टीम का ऐलान किया गया उसमें भारत के तूफानी बल्लेबाज रिंकू सिंह को भी जगह दी गई। भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे रिंकू सिंह को पहली बार वनडे टीम का हिस्सा बनाया गया है। रिंकू सिंह ने लगातार अच्छे प्रदर्शन की वजह से उन्हें यह बेहतरीन मौका दिया गया है साथ ही साउथ अफ्रीका दौरे पर उनके स्किल की जबरदस्त परीक्षा भी होगी।
रिंकू सिंह, साई सुदर्शन और रजत पाटीदार बने वनडे टीम का हिस्सा
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रिंकू सिंह के अलावा जो अन्य नए चेहरों को वनडे टीम में शामिल किया गया उसमें साई सुदर्शन और रजत पाटीदार भी हैं। साई सुदर्शन और रजत पाटीदार को घरेलू स्तर पर लगातार अच्छे प्रदर्शन की वजह से भारतीय चयनकर्ताओं की तरफ से उन्हें यह ईनाम मिला। साई सुदर्शन ने लिस्ट ए मैचों में अब तक बेहतरीन बल्लेबाजी की है और 22 मैचों में 65.05 की औसत के साथ 1236 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक शामिल है और उनका बेस्ट स्कोर 154 रन रहा है।
रजत पाटीदार की बात करें तो शानदार बल्लेबाज हैं और घरेलू स्तर पर फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए मैचों में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। टी20 मैचों में भी वह अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन उन्हें फिलहाल के लिए वनडे टीम में शामिल किया गया है। घरेलू स्तर पर लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 3 शतक के साथ 1813 रन 55 मैचों में बनाए हैं और उनकी बेस्ट पारी 158 रन की रही है।
भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, केएल राहुल, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, मुकेश कुमार,मो. शमी, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।
भारत की वनडे टीम
ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, (कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।
भारत की टी20 टीम
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, जितेश शर्मा, रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।
भारत-साउथ अफ्रीका क्रिकेट सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टी20- 10 दिसंबर
दूसरा टी20-12 दिसंबर
तीसरा टी20-14 दिसंबर
पहला वनडे- 17 दिसंबर
दूसरा वनडे- 19 दिसंबर
तीसरा वनडे- 21 दिसंबर
पहला टेस्ट- 26-30 दिसंबर
दूसरा टेस्ट- 3-7 जनवरी