भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध के लिए टेस्ट डेब्यू अच्छा नहीं रहा। मोहम्मद शमी की जगह उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में मौका दिया गया था। 27 साल के इस खिलाड़ी ने 20 ओवर में 93 रन दिए और केवल एक ही विकेट ले पाए। प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन देखकर पूर्व गेंदबाज ने कहा कि यह युवा खिलाड़ी टेस्ट फॉर्मेट के लिए तैयार नहीं है।

कृष्णा टेस्ट क्रिकेट के लिए नहीं है तैयार

टीम मैनेजमेंट को ऐसी उम्मीद थी कि सेंचुरियन के बाउंसी ट्रैक पर कृष्णा उपयोगी साबित होंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पूर्व गेंदबाज ने कहा, ‘बेचारा प्रसिद्ध, वह बच्चा टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार नहीं है। उनके पास तीसरा स्पैल डालने की स्किल नहीं है। उन्होंने बस देखा कि वह डेक पर हिट कर सकते हैं लेकिन वह यह भूल गए कि प्रसिद्ध ने आखिरी बार पूरा रणजी सीजन कब खेला था। सिर्फ इंडिया ए के मैच काफी नहीं है।’

कृष्णा को नहीं फर्स्ट क्लास का ज्यादा अनुभव

कृष्णा ने अब तक केवल 12 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। उनके अनुभव की कमी सेंचुरियन में साफ दिखाई दी। अब शमी की जगह आवेश खान को टीम में शामिल किया गया है। केपटाउन टेस्ट में उन्हीं के खेलने की उम्मीद है।

रोहित भी नहीं थे कृष्णा से प्रभावित

भारत जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर के साथ उतरा था जबकि स्पिन का जिम्मा आर अश्विन ने संभाला । रोहित ने मैच के बाद कहा था ,‘‘ यह 400 रन वाला विकेट नहीं था और हमने काफी रन दिये । ऐसा होता है । हम सिर्फ एक गेंदबाज (बुमराह) पर निर्भर नहीं रह सकते । बाकी तीनों को भी अपना काम करना चाहिये था । हमें दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों से सबक लेना चाहिये था । बुमराह अच्छी गेंदबाजी कर रहा था और उसे बस साथ की जरूरत थी जो नहीं मिला।’’

भाषा इनपुट के साथ