भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे और आखिरी टी20 मैच में 106 रनों से बड़ी मात दी। इस जीत से सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी सीरीज 1-1 से बराबर करने में कामयाब रही। इस जीत के बाद टीम इंडिया ड्रेसिंग रूम में पहुंची तो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का 13 मैचों का इंतजार भी खत्म हो गया। इस इंतजार के खत्म होने का जश्न पूरी टीम ने मनाया।
मोहम्मद सिराज को मिला मेडल
मोहम्मद सिराज ने पूरे वर्ल्ड कप में शानदार फील्डिंग की लेकिन उन्हें कभी भी फील्डर ऑफ द मैच का अवॉर्ड नहीं मिला। उनका यह इंतजार साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में खत्म हो गया। मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में टी दिलीप ने सिराज को इंपैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज मेडल से नवाजा। यह मेडल पाते ही युवा तेज गेंदबाज अपनी खुशी पर काबू नहीं रख सका।
सिराज को लंबे समय से था इंतजार
सिराज ने मेडल पहना और फिर टी दिलीप को गले से लगा लिया। इसके बाद वह जैसे ही कुछ कहने लगे पीछे से किसी खिलाड़ी की आवाज आई कि रुक जा वीडियो बनाने दे। फिर गिल ने वीडियो में कहा, वर्ल्ड कप से इंतजार कर रहा था इस मेडल का, अब जाकर यह मिल गया है। इससे हमने यह सीखा है कि कभी हार नहीं माननी है।’ यह सुनते ही पूरा ड्रेसिंग रूम तालियां बजाने लगा।
सिराज ने तीसरे टी20 में भी की किफायती गेंदबाजी
मोहम्मद सिराज ने इस मैच में तीन ओवर किए जिसमें एक मेडन रहा। बाकी दो ओवर में 13 रन दिए लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके। वहीं दूसरे टी20 में भी सिराज ने कोई विकेट नहीं लिया था। वहां उन्होंने तीन ओवर में 27 रन लुटा दिए थे। गेंद से भले ही सिराज ने बहुत कमाल न किया हो लेकिन फील्डिंग में वह काफी चुस्त और काफी एक्टिव नजर आए। टी दिलीप ने कहा की वर्ल्ड कप से ही सिराज अपना ओवर करने के बाद फील्डिंग में उतने ही एक्टिव रहते हैं और मैच में अपनी मौजूदगी महसूस करवाते हैं।