भारतीय ए टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में 69 रनों से जीत दर्ज की। अफ्रीका को जीत के लिए 328 रनों की जरूरत थी, लेकिन टीम 258 रनों पर ऑल आउट हो गई। शिवम दुबे और अक्षर पटेल के बीच सातवें विकेट के लिए 68 गेंदों में नाबाद 121 रनों की साझेदारी की बदौलत भारतीय ए टीम ने पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के सामने 328 रनों की चुनौती रखी थी।
बारिश के कारण मैच 3-3 ओवर छोटा किया गया और 47 ओवर में भारत ने 6 विकेट खोकर 327 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ए की टीम 5 अनऑफिशियल वनडे और 2 अनऑफिशियल टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के लिए भारत पहुंच चुकी थी।
साउथ अफ्रीका ए के कप्तान टेम्बा बाउमा ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। शुभमन गिल और रितुराज गायकवाड़ ने इंडिया ए की पारी की शुरुआत की। रितुराज गायकवाड़ 10, शुभमन गिल 46, अनमोलप्रीत सिंह 29, मनीष पांडे 39 और ईशान किशन 37 रन बनाकर आउट हुए।
India A vs South Africa A Live Updates: यहां देखें इस मैच की लाइव अपडेट्स
इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स वन पर हो रहा है। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार (Hotstar) पर देख सकते हैं। इसके अलावा जनसत्ता डॉट कॉम (https://www.jansatta.com/) पर भी इसके लाइव अपडेट्स पा सकते हैं।
क्लासेन ने ताबड़तो़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। अफ्रीका को जीत के लिए 33 गेंदों में 90 रनों की जरूरत है।
अपनी बल्लेबाजी से टीम को 327 के स्कोर तक पहुंचाने वाले अक्षर पटेल ने गेंद से भी कमाल दिखाया। अक्षर ने शतक लगा चुके हेंड्रिक्स को आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई।
हेनरिक क्लासेन और रेजा हेंड्रिक्स के बीच 35 गेंदों में 34 रनों की साझेदारी हो चुकी है। अफ्रीका जीत से 147 रन दूर, वहीं रेजा हेंड्रिक्स शतक से 5 रन दूर हैं।
खलील अहमद और युजवेंद्र चहल लगातार अफ्रीकी बल्लेबाजों को परेशान करने का काम कर रहे हैं। दोनों ही गेंदबाज काफी किफायत रहे हैं।
रेजा हेंड्रिक्स अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। 85 गेंदों में 2 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हेंड्रिक्स के पास शतक जड़ने का शानदार मौका है। हेंड्रिक्स अगर यहां शतक लगाते हैं तो अफ्रीका टीम जीत के करीब पहुंच सकती है।
खाया जोनडो और रेजा हेंड्रिक्स के बीच चौथे विकेट के लिए 53 गेंदों में अहम 46 रनों की साझेदारी हो चुकी है। रेजा हेंड्रिक्स 78 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 72 के स्कोर पर पहुंच गए हैं।
रेजा हेंड्रिक्स ने 62 गेंदों में अर्धशतक जड़ टीम को 100 के करीब पहुंचाया। एक छोर से जहां विकेट गिर रहे थे वहीं दूसरी तरफ रेजा हेंड्रिक्स लगातार टीम के लिए रन बना रहे थे।
युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में महज 12 रन देकर दो विकेट अपने नाम किया। चहल के अलावा क्रुणाल पंड्या को भी एक सफलता मिली।
विकेट गिरने के बाद मैथ्यू ब्रेट्जके और रेजा हेंड्रिक्स टीम को संभालने का प्रयास कर रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच 29 गेंदों में 19 रन की साझेदारी हो चुकी है।
युजवेंद्र चहल के पहले ही ओवर में जेनमैन मलान आउट होकर पवेलियन लौट गए। चहल की गेंद पर मलान गलत शॉट खेले और किशन ने उनका कैच पकड़ा।
रेजा हेंड्रिक्स और जेनमैन मलान के बीच 31 गेंदों में 28 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज इस साझेदारी को और बड़ा बनाना चाहेंगे।
328 रनों का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ए को जेनमैन मलान और रेजा हेंड्रिक्स ने संभली शुरुआत दिलाई। टीम को अगर इस लक्ष्य को हासिल करना है तो इन दोनों बल्लेबाजों को एक ठोस शुरुआत देनी होगी।
अक्षर पटेल और शिवम दुबे की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण भारतीय ए टीम पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ए के सामने 328 रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब रही। भारत के लिए शिवम दुबे और अक्षर पटेल ने सातवें विकेट के लिए 68 गेंदों में नाबाद 121 रनों की साझेदारी की। दुबे ने 60 गेंदों में 79 तो वहीं पटेल 36 गेंदों में 60 रन बनाकर नाबाद रहे।
अक्षर पटेल और शिवम दुबे की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण भारतीय ए टीम पहले वनडे मैच दक्षिण अफ्रीका ए के सामने बडे़ स्कोर की ओर बढ़ रही है। भारत ने 300 का आंकड़ा पार कर लिया है।
शिवम दुबे और अक्षर पटेल के बीच 28 गेंदों में 30 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज यहां से अंत तक खेलना चाहेंगे। पिछले 5 ओवर में भारत ने एक विकेट खोकर 30 रन बनाए हैं।
2 चौके और 2 छक्के की मदद से 34 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे शिवम दुबे की कोशिश यहां अर्धशतक जड़ने की होगी। पिछले 5 ओवर में भारत ने एक विकेट खोकर 30 रन बनाए हैं।
क्रृणाल पंड्या के आउट होने के बाद शिवम दुबे की कोशिश यहां से टीम के लिए पूरे 47 ओवर खेलने की होगी। भारत को अगर 250 से अधिक रनों का लक्ष्य रखना है तो दुबे को अंत तक खेलना होगा।
शिवम दुबे ने छक्का मारा। उन्होंने बोर्न फोर्टिन की गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया। यह शॉट उन्होंने मिडविकेट की ओर खेला था।
शिवम दुबे ने छक्का मारा। उन्होंने बोर्न फोर्टिन की गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया। यह शॉट उन्होंने मिडविकेट की ओर खेला था।
अगले ओवर की पहली ही गेंद पर ईशान किशन भी आउट हो गए। उन्होंने 5 चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाए। इस मैच में अब तक कोई भी भारतीय अर्धशतक नहीं बना पाया है।
यह क्या? मनीष पांडे क्रीज पर जमने के बाद आउट हो गए। उन्होंने 39 रन की पारी खेली। इंडिया ए का स्कोर इस समय 26.5 ओवर में 169 रन है।
बीई हेंड्रिक्स की गेंद पर ईशान किशन ने फिर चौका मारा। अब उनके चौकों की संख्या 5 हो गई है। वे अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया में जगह बनाने को आतुर दिख रहे हैं।
शुरुआत में मनीष पांडे और ईशान किशन ने धीमा खेल दिखाया। इसके बाद दोनों ने अपने हाथ खोलने शुरू कर दिए। दोनों खिलाड़ियों का स्कोर 25 से ज्यादा का हो चुका है।
अनमोलप्रीत सिंह भी 29 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी जगह ईशान किशन क्रीज पर आए।
ड्रिंक्स के समय भारत का स्कोर 89 रन है। अब तक खेले गए 15 ओवर में शुभमन गिल और अनमोलप्रीत सिंह ने जलवा बिखेरा। शुभमन ने 7 चौके जड़े। अनमोलप्रीत भी अब तक 2 चौके और एक छक्के जड़ चुके हैं।
अनमोलप्रीत सिंह ने चौका जड़कर अपने 25 रन पूरे किए। उन्होंने 22 गेंद पर ही 25 रन बना लिए। वे अब तक एक छक्के और 2 चौके लगा चुके हैं।
शुभमन गिल की जगह मनीष पांडे क्रीज पर आए हैं। इंडिया ए की कमान भी उनके हाथों में है। ऐसे में उन्हें बड़ी पारी खेलकर कप्तानी जिम्मदेारी निभानी होगी।
शुभमन गिल अपना अर्धशतक पूरा करने चूक गए। वे 46 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके जड़े।
रितुराज गायकवाड़ की जगह क्रीज पर आए अनमोलप्रीत सिंह ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं। उन्होंने एनरिक नोर्ट्जे की गेंद पर छक्का मारा। इसके साथ ही उनका स्कोर दहाई के पार पहुंच गया।
रितुराज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और हेंड्रिक्स की गेंद पर पवेलियन लौट गए। जब वे आउट हुए तब टीम के खाते में 54 रन जुड़े थे और उनका स्कोर 10 रन ही था।
आठवें ओवर में भी इंडिया ए की टीम 4 रन ही बना पाई। इन 4 में से 3 रन रितुराज गायकवाड़ और एक रन शुभमन गिल के बल्ले आया। रितुराज ने इसके साथ ही दहाई का आंकड़ा छुआ।
सातवें ओवर में इंडिया ए सिर्फ 4 रन ही बना पाई। ये चार रन शुभमन गिल के बल्ले से आए। उन्होंने फाइन लेग पर शॉट खेलकर गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजा।
शुभमन गिल अब तक 4 चौके जड़ चुके हैं। उनके 18 गेंद पर 20 रन हैं। रितुराज गायकवाड़ 11 गेंद पर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। वे एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाए हैं।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया ए पहले ओवर में सिर्फ एक रन ही बना पाई। हालांकि, दूसरे ओवर से शुभमन गिल और रितुराज गायकवाड़ ने लय पकड़ना शुरू की।
ऐसे में मैच के और भी रोमांचक होने की उम्मीद है। कहा जा सकता है कि वनडे मैच देखने आए दर्शकों को टी20 मुकाबले का आनंद मिल सकता है।
बारिश के कारण अब तक टॉस नहीं हुआ है। यदि ऐसा ही ज्यादा देर तक रहा है तो मैदानी अंपायर निर्धारित 50-50 ओवर की संख्या में कटौती कर सकते हैं।
तिरुअनंतपुरम में बुधवार रात बारिश हुई। इसके कारण ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम की आउटफील्ड गीली है। इसी कारण अभी टॉस नहीं हो पाया है।
https://twitter.com/BCCI/status/1166692310538579969