Ind vs SA 3rd Test Day 4: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैच की सीरीज का आखिरी टेस्ट केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला गया। मेजबान टीम ने भारत को फ्रीडम टेस्ट सीरीज के निर्णायक मुकाबले के चौथे दिन 7 विकेट से मात दी। इसी के साथ होम टीम ने टेस्ट सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा किया। भारत का एक बार फिर यहां टेस्ट सीरीज जीतने का सपना टूट गया।

केपटाउन में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 212 रनों का लक्ष्य दिया था। मेजबान टीम ने कीगन पीटरसन की शानदार 82 रनों की पारी की बदौलत टीम इंडिया को 7 विकेट से हराया और टेस्ट सीरीज पर भी कब्जा कर लिया। मेजबानों के लिए वान दर डूसेन ने नाबाद 41 और टेम्बा बावुमा ने नाबाद 32 रनों की पारी खेली।

भारत का दक्षिण अफ्रीका में 1992 से अब तक ये 8वां दौरा है। इससे पहले भारत कभी यहां टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया था। ये इंतजार एक बार फिर 30 साल बाद बढ़ गया है। दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर भारत ने कुल 23 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से 12 में उसे हार मिली है और सिर्फ 4 में जीत। 7 मुकाबले भारत ने यहां ड्रॉ खेले हैं।

केपटाउन के न्यूलैंड्स में टीम इंडिया कभी भी टेस्ट मैच जीत नहीं पाई है। इससे पहले भारत ने यहां 5 मैच खेले थे जिसमें से 2 ड्रॉ हुए थे और तीन भारत हारा था। यहां भारत की ये चौथी टेस्ट हार है।

Match Ended

Freedom Trophy, 2021/22

South Africa 
210(76.3)& 212/3(63.3)

vs

India  
223(77.3)& 198(67.3)

Match Ended ( Day 4 – 3rd Test )
South Africa beat India by 7 wickets

Live Updates
17:24 (IST) 14 Jan 2022
केपटाउन टेस्ट में 7 विकेट से हारा भारत, SA ने 2-1 से जीती टेस्ट सीरीज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैच की सीरीज का आखिरी टेस्ट केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला गया। मेजबान टीम ने भारत को फ्रीडम टेस्ट सीरीज के निर्णायक मुकाबले के चौथे दिन 7 विकेट से मात दी। इसी के साथ होम टीम ने टेस्ट सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा किया। भारत का एक बार फिर यहां टेस्ट सीरीज जीतने का सपना टूट गया।

16:05 (IST) 14 Jan 2022
लंच तक कमाल नहीं कर पाए भारतीय गेंदबाज, SA जीत से 41 रन दूर

केपटाउन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका जीत से महज 41 रन दूर है। दूसरे दिन के पहले सत्र में भारत को सिर्फ एक विकेट मिला जो कीगन पीटरसन का था। उन्हें 82 रन पर शार्दुल ठाकुर ने पवेलियन भेजा। पहला सत्र खत्म होने तक मेजबान टीम ने 3 विकेट पर 171 रन बना लिए हैं। डूसेन 22 और बावुमा 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

15:27 (IST) 14 Jan 2022
कीगन पीटरसन को 82 रन पर शार्दुल ठाकुर ने किया आउट

भारत को लंबे इंतजार के बाद चौथे दिन की पहली सफलता कीगन पीटरसन के रूप में शार्दुल ठाकुर ने दिला दी है। मेजबान टीम ने 155 रनों पर अपना तीसरा विकेट गंवाया। अब मेजबान टीम को जीत के लिए 57 रन और भारत को 7 विकेट की जरूरत है। पीटरसन 82 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

15:08 (IST) 14 Jan 2022
भारत के हाथों से फिसलता हुआ मैच

केपटाउन टेस्ट में भारतीय टीम के हाथों से जीत फिसलने लगी है। दक्षिण अफ्रीका जीत से महज 64 रन दूर है। पहले एक घंटे में भारतीय टीम एक भी विकेट नहीं गिरा पाई है। दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट पर 148 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 212 रनों का लक्ष्य मेजबान टीम को पाना होगा।

13:44 (IST) 14 Jan 2022
मेजबानों का पलड़ा भारी

केपटाउन टेस्ट में कप्तान डीन एल्गर और बल्लेबाज कीगन पीटरसन ने मेजबानों का पलड़ा भारी कर दिया है। तीसरे दिन के स्टंप्स तक साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट पर 101 रन बना लिए थे। भारत ने साउथ अफ्रीका को 212 रनों का लक्ष्य दिया था।

13:39 (IST) 14 Jan 2022
भारतीय गेंदबाजों को करना होगा कमाल

भारत को अगर केपटाउन टेस्ट जीतना है तो दक्षिण अफ्रीका को 211 रनों से पहले ही रोकना होगा। मेजबानों ने 101 रन बना लिए हैं और अभी उनके 8 विकेट शेष हैं। मैच का आज चौथा दिन है और ऐसे में ड्रॉ का तो कोई विकल्प नहीं है क्योंकि मौसम एकदम साफ है। भारत जीतेगा या हारेगा यही दो फैसले संभव दिख रहे हैं। अगर भारत को इस मैच में वापसी करनी है तो गेंदबाजों को कमाल करना होगा।