भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम चारों खाने चित हो गई। ओपनर्स ने टीम को 57 रनों की तेज शुरुआत दिलाई थी। लेकिन इसके बाद जसप्रीत बुमराह का ऐसा कहर शुरू हुआ कि पूरी टीम उसके बाद सिर्फ 102 रन ही जोड़ पाई और 159 पर ढेर हो गई। बुमराह ने 14 ओवर में 5 मेडन फेंके और 27 रन देकर पांच विकेट लिए।

साउथ अफ्रीका की टीम टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया। बुमराह के पांच विकेट के अलावा कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को 2-2 सफलताएं मिलीं। वहीं अक्षर पटेल ने भी एक विकेट अपने नाम किया। रविंद्र जडेजा को कोई विकेट नहीं मिल पाया है। जबकि वाशिंगटन सुंदर ने एक ही ओवर डाला और कोई विकेट नहीं मिला।

IND vs SA: “बौना भी तो है ये…,” जसप्रीत बुमराह ने टेम्बा बावुमा को दी गाली; सोशल मीडिया पर Video वायरल

भारत के लिए सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल

37- रविचंद्रन अश्विन (106 टेस्ट)
35- अनिल कुंबले (132 टेस्ट)
25- हरभजन सिंह (103 टेस्ट)
23- कपिल देव (131 टेस्ट)
16- जसप्रीत बुमराह (51 टेस्ट)
16- बी. चंद्रशेखर (58 टेस्ट)

IND vs SA 1st Test Day 1 LIVE Score Match Updates: Watch Here

साउथ अफ्रीका का बल्लेबाजी क्रम फेल

टेस्ट की विश्व चैंपियन टीम साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज पहले मुकाबले में बुरी तरह फ्लाप अभी तक नजर आए हैं। ओपनर एडन मारक्रम 31, रियान रिकल्टन ने 23 रन बनाए। उसके बाद नंबर 3 पर आए वियान मुल्डर ने 24 और पांचवें नंबर के खिलाड़ी टोनी डी जोर्जी ने 24 रनों की पारी खेली। कप्तान टेम्बा बावुमा 3 रन बनाकर ही आउट हो गए। ट्रिस्टन स्ट्रब्स आखिरी में 74 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

वहीं 146 रन पर एक समय टीम के पांच विकेट थे और आखिरी 13 रन में पूरी टीम सिमट गई। आखिरी के चार में से दो बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। 154 के स्कोर पर कॉर्बिन बॉश आउट हुए। फिर 159 पर टीम ने 9वां और 10वां विकेट खो दिया। इस तरह सिर्फ 55 ओवर ही मेहमान टीम खेल पाई।