साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टी20 टीम इस वक्त तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है जिसका पहला मैच बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका था। अब दोनों टीमों के बीच मुकाबला मंगलवार को होना है, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन और जितेश शर्मा को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है। उन्होने बताया कि इन दोनों खिलाड़ियों में से किसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने का मौका मिल सकता है।
वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं बना पाएंगे इशान किशन
इरफान पठान के मुताबिक इशान किशन के टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम में जगह बनाने की संभावना ना के बराबर होगी। उनका मानना है कि इशान जिस नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं उसकी वजह से ही ऐसा होगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह दोनों खिलाड़ी टीम में हैं और दोनों एक स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। पठान का मानना है कि क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में जितेश को इशान पर स्पष्ट बढ़त हासिल है क्योंकि ओपनिंग स्लॉट के लिए काफी प्रतिस्पर्धा है जहां पर इशान खेलना पसंद करते हैं।
टॉप पोजिशन पर है ट्रैफिक जाम
इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि मैं इसके लिए जितेश का चयन करूंगा और मैंने पहले ही कहा है कि अगर इशान को आपको खिलाना है तो आपको उन्हें शीर्ष पर खिलाना होगा जहां पर ट्रैफिक पूरी तरह से जाम है। पठान का मानना है कि इशान को टीम में जगह बनाने में काफी दिक्कत होगी क्योंकि मध्यक्रम में उन्हें बल्लेबाजी करने में थोड़ी परेशानी हुई है तो वहीं जितेश शर्मा एक क्लासिकल बल्लेबाज हैं जो सूर्यकुमार यादव की तरह से बल्लेबाजी करते हैं।
स्पिन के खिलाफ शानदार खेलते हैं जितेश शर्मा
इरफान ने आगे कहा कि मुझे नहीं पता है कि टीम प्रबंधन क्या सोचता है, लेकिन जितेश को मैंने काफी साल से खेलते देखा है और वह नई सख्त गेंद और फिर स्पिन को भी अच्छी तरह से खेलते हैं। जब आप मध्य में बल्लेबाजी करते हैं तो आपके सामने स्पिन होगी और वहां पर इशान किशन को कई बार मुश्किल हो सकती है, लेकिन जितेश शर्मा थोड़े क्रिएटिव खिलाड़ी हैं और वह सूर्यकुमार यादव की तरह से शॉट लगाने में सक्षम हैं। आप उन्हें लैप के साथ-साथ और भी कई प्रकार के शॉट खेलते हुए देख सकते हैं।