मेजबान साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में अपनी पहली पारी में 408 रन रन बनाए। भारत को पहली के स्कोर के आधार पर 163 रनों की लीड हासिल हुई है। टीम के लिए डीन एल्गर ने सबसे ज्यादा 185 और मार्को यानसन ने 84 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा पैर में चोट के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने चार, मोहम्मद सिराज ने दो वहीं शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिया।

साउथ अफ्रीका ने जल्दी खो दिया था पहला विकेट

साउथ अफ्रीका ने मैच के पहले ही दिन बल्लेबाजी शुरू कर दी थी। उन्हें 11 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया था जब ऐडन मार्करम पांच रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। सिराज ने ऐडन मार्कराम (05) को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराके भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। एल्गर और टोनी डिजॉर्जी (28) ने हालांकि तीसरे विकेट के लिए 93 रन जोड़कर मेजबान टीम की स्थिति मजबूत की। बुमराह ने डिजॉर्जी को तीसरी स्लिप में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराके इस साझेदारी का अंत किया। भारत के पिछले दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले कीगन पीटरसन सिर्फ दो रन बनाकर बुमराह की गेंद को विकेटों पर खेल गए जिससे दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 113 रन हो गया।

 एल्गर (287 गेंद में 185 रन) करियर के पहले दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन शारदुल ठाकुर की लेग साइड की बाउंसर पर प्रहार करने की कोशिश में विकेटकीपर लोकेश राहुल को कैच दे बैठे।  रविचंद्रन अश्विन ने कोएट्जी को मिड ऑफ पर सिराज के हाथों कैच कराके भारत को दिन की दूसरी सफलता दिलाई। इससे पहले यानसन ने सिराज पर लगातार दो चौकों के साथ 87 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।