India vs South Africa, Ind vs SA 2nd Test : पुछल्ले बल्लेबाजों केशव महाराज और वेर्नोन फिलैंडर ने जबर्दस्त जुझारूपन का प्रदर्शन किया लेकिन दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को भारत को विशाल बढत लेने से नहीं रोक सके । दक्षिण अफ्रीका की टीम 105 . 4 ओवर में 275 रन पर आउट हो गई जबकि भारत ने पहली पारी में पांच विकेट पर 601 रन (घोषित) बनाये थे । फिलैंडर और चोटिल महाराज ने नौवें विकेट के लिये 119 रन की साझेदारी की।
क्या पारी की हार बचा पाएगी दक्षिण अफ्रीका टीम, जानिए यहां
फिलैंडर 44 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि महाराज ने 72 रन बनाये । दोनों ने संभलकर खेलते हुए ढीली गेंदों पर ही रन लिये । दोनों जिस समय क्रीज पर आये, दक्षिण अफ्रीका का स्कोर आठ विकेट पर 152 रन था । दोनों 43 . 1 ओवर तक क्रीज पर डटे रहे ।
भारत के लिये रविचंद्रन अश्विन ने 69 रन देकर चार विकेट लिये जबकि जडेजा को एक विकेट मिला । महाराज ने अपनी पारी में 12 चौके लगाये लेकिन वह कंधे पर लगी चोट के कारण कराहते दिखे । आखिर में अश्विन की गेंद पर वह लेग स्लिप में रोहित शर्मा को कैच देकर लौटे ।

Highlights
साउथ अफ्रीका की पहली पारी 275 के स्कोर पर सिमट गई है। भारत के पास 326 रनों की बढ़त बरकरार है। वहीं, अश्विन ने इस मैच में 4 विकेट झटके हैं।
नौवें विकेट विकेट के लिए केशव महाराज और फिलेंडर के बीच कमाल की साझेदारी हो रही है और केशव ने कमाल का अर्धशतक जड़ दिया है।
नौवें विकेट के लिए महाराज और फिलेंडर के बीच अब साझेदारी पनप गई है। भारत अभी 39 रनों की बढत के साथ है। भारत को जल्दी दो विकेट की तलाश है।
दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का टी ब्रेक हो गया है और इंडिया की पहली पारी के 601 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट खोकर 197 रन बना लिए हैं। अभी भारत के पास 404 रनों की बढ़त है।
162 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका को आठवां झटका कप्तान डुप्लेसी के रूप में लगा है। अश्विन ने ये विकेट हासिल किए हैं।
डुप्लेसी के शानदार अर्धशतक के दम पर साउथ अफ्रीका ने सात विकेट खोकर 150 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। भारत को 3 विकेट की तलाश है।
दूसरे सेशन का खेल शुरू हुआ तो साउथ अफ्रीका को सातवां झटका मुथुस्वामी के रूप में लगा है। भारतीय टीम बड़ी बढ़त की ओर है।
तीसरे दिन के दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। कप्तान डुप्लेसी और मुथुस्वामी के ऊपर बड़ा दारोमदार है। वहीं, भारतीय गेंदबाज जल्द से जल्द विकेट चटकाना चाहेंगे।
दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक का खेल हो चुका है। दक्षिण अफ्रीका फॉलोऑन बचाने के लिए जूझ रही है। लंच के समय उसका स्कोर 42 ओवर में 6 विकेट पर 136 रन है। डुप्लेसिस और मुथुसामी क्रीज पर हैं।
कप्तान डुप्लेसिस अपने अर्धशतक की खुशी मना भी नहीं पाए थे कि दक्षिण अफीका को छठा झटका लग गया। क्विंटन डीकॉक 31 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने बोल्ड किया।
डुप्लेसिस ने अपनी फिफ्टी पूरी की। यह उनका टेस्ट में 21वां अर्धशतक है। उन्होंने रविंद्र जडेजा की गेंद पर चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया।
डुप्लेसिस और डीकॉक दोनों छठे विकेट के लिए 50 रन से ज्यादा की साझेदारी कर चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर भी 100 रन के पार पहुंच चुका है। इस समय डुप्लेसिस 32 और डीकॉक 26 रन पर हैं।
रविंद्र जडेजा तीसरे दिन का अपना पहला ओवर फेंकने आए। उनकी दूसरी ही गेंद पर डुप्लेसिस ने छक्का जड़ दिया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी टीम का स्कोर 90 के पार पहुंचा दिया। हालांकि, फॉलोऑन के लिए अभी उन्हें काफी मशक्कत करनी है।
यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस समय भले ही देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही हो, लेकिन पुणे का मौसम बिल्कुल साफ है। यह तस्वीर भी यही गवाही दे रही है।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अच्छी फॉर्म में हैं। यही वजह रही है उन्होंने 18 साल बाद एक रिकॉर्ड बनाया। जी हां, भारतीय पेस बैटरी घरेलू मैदान पर 2001 के बाद अब किसी विपक्षी टीम के शुरुआती 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में सफल हुई है।
दक्षिण अफ्रीका के जो 5 बल्लेबाज आउट हुए हैं, उनमें से 4 दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। सिर्फ टीडी ब्रूएन ही 30 रन बनाकर आउट हुए। एडेन मार्कराम तो खाता भी नहीं खोल पाए।
दक्षिण अफ्रीका के अब तक जो 5 बल्लेबाज पवेलियन लौटे हैं, उनमें टीडी ब्रूएन को छोड़कर कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया है। ब्रूएन 30 रन बनाकर आउट हुए। मार्कराम खाता भी नहीं खोल पाए थे।
दिन का 8वां ओवर इशांत शर्मा लेकर आए। उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर फाफ डुप्लेसिस को बीट किया। उनकी बाहर जाती गेंद को डुप्लेसिस ने पहले मारने की सोची फिर बैट हटा लिया।
ब्रूएन के आउट होने पर कप्तान फाफ डुप्लेसिस का साथ देने के लिए विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक मैदान पर आए हैं। डीकॉक के पास 41 टेस्ट मैचों का अनुभव है। उनके टेस्ट क्रिकेट में 2500 से ज्यादा रन हैं।
दक्षिण अफ्रीका को पांचवां झटका लग चुका है। उमेश यादव ने टीडी ब्रूएन को विकेट के पीछे ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच करा दिया। ब्रूएन 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
एनरिक नोर्ट्ज के आउट होने के बाद कप्तान फाफ डुप्लेसिस क्रीज पर आए हैं। वे टेस्ट क्रिकेट में 42+ के औसत से 3500 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
तीसरे दिन मोहम्मद शमी ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने अपने दिन के अपने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर एनरिक नोर्ट्जे को कप्तान कोहली के हाथों कैच आउट करा दिया। नोर्ट्जे महज 3 रन ही बना पाए।
दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन पहला ओवर मोहम्मद शमी लेकर आए। उनके सामने टीडी ब्रूएन थे। वे इस गेंद पर कोई रन नहीं बना पाए। शमी ने कल यानी दूसरे दिन अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर टेम्बा बावुमा को आउट कर दिया था।